• कुलाधिपति के समक्ष पूर्णिया विश्वविद्यालय के खामियों को छात्र राजद करेगा उजागर : बिस्मिल
• यूजी आर्ट्स पार्ट-थर्ड का रिजल्ट अटका : मो. बिस्मिल
सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • हयात दानिश
छात्र नेता राजद सह पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द यूजी आर्ट्स पार्ट-थर्ड सत्र 2019-22 का रिजल्ट घोषित करने की मांग की है| पूर्णिया विवि उपाध्यक्ष मो. बिस्मिल ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा पार्ट- थर्ड की परीक्षा को तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है परंतु पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा आर्ट्स विषयों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया हैं |
वही सत्र देर के कारण सत्र 2019-22 के छात्रों का बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा व बीएड में नामांकन प्रपत्र भरने से वंचित हो रहे है| रिजल्ट में देरी के कारण हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है | वही दूसरी ओर पार्ट-टू सत्र 2020-2023 के छात्रों की परीक्षा हो रही तो बार बार प्रश्न पत्रों में छात्रों को त्रुटियों का सामना करना पर रहा है |
बिस्मिल ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय राजनाथ यादव के द्वारा आदेश जारी किया गया था कि सभी महाविद्यालयों में सभी विषयों की पढ़ाई होगी व छात्रों का 75 फिसदी उपस्थिति दर्ज होने पर ही उनहे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी लेकिन किसी भी महाविद्यालयों में अभी तक पूर्ण रूप से कक्षा का संचालन शुरू नहीं हुआ है |
वही बिस्मिल ने बताया की कुलसचिव के डिजिटल हस्ताक्षर के जांच के लिए टीम गठित हुई लेकिन जांच में क्या आया अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा खुलासा नहीं किया गया है 18 मार्च को पूर्णिया विश्वविद्यालय में बिहार के राज्यपाल व कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी आ रहे है छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय के गलत रवैये को कुलाधिपति के सामने रखेगा और लिखित शिकायत करेगा |