शासन, प्रशासन, अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद राशन डीलरों की मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं



सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • हयात दानिश 

• शासन, प्रशासन, अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद राशन डीलरों की मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं

अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मच्छट्टा पंचायत के वार्ड संखिया 16 स्थित जन वितरण प्रणाली दूकानदार प्रदीप हरिजन के उपर ग्रामीणों ने समय पर राशन राशन नही देने तथा राशन देने का आरोप लगाया वहीं कुछ ग्रामीणों ने राशन डीलर की मनमानी की शिकायत की जिसकी जांच अनूमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी ने की अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी ने कहा है कि डिलर पर उचित करवाई की जाएगी वही ग्रामीणों ने राशन डीलर पर आरोप लगाया है कि पीएचएच कार्ड धारकों को गेहूं कभी नहीं मिला और अन्तोदय सहित अन्य लाभार्थियों को भी राशन मे कटोती की जा रही है वहीं ग्रामीणों ने कहा कि पिछले पांच-छह महीना से सरकारी राशन की दुकान एक ही राशन डीलर पर होने के कारण वह अपनी मनमर्जी चलाता है। जल्दी ही राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर गांव के लोग राशन डीलर के खिलाफ अनुमंडल में जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।इस सन्दर्भ में ग्रामीणों  का कहना है कि आपूर्ति अधिकारी को इसकी सुचना दि गई है
वहीं उन्होंने भी आरोप लगाया है कि डिलर द्वारा हमेशा राशन वितरण के समय उपभोक्ताओं के साथ मनमानी किया जाता है।तथा पोस मशीन पर पहले ही अंगूठा ले लिया जाता है।और राशन का बील भी नहीं दिया जाता हैं ग्रामीणों ने बताया कि डिलर साहब पंचायत अध्यक्ष तसब्बर आलम से भी अभद्रता से बात करते हैं तो आम जनता का क्या होगा। वहीं डीलर प्रदीप हरिजन द्वारा बताया गया कि राशन गोदाम से ही कम मिलता है तो हमलोग उपभोक्ता से काट कर पूर्ति करते हैं

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post