भारत और लक्जमबर्ग के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल हुए पूरे, जारी किया गया स्मारक डाक टिकट
15 मार्च, नई दिल्ली: जहाँ एक तरफ भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीँ भारत और लक्जमबर्ग इस साल राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न भी मना रहे हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध 1 जुलाई 1948 को स्थापित हुए थे। इस अवसर पर भारत सरकार के डाक विभाग और पोस्ट लक्ज़मबर्ग ने संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किए। भारतीय डाक टिकट को श्री अनुज जूड द्वारा डिजाइन किया गया है और लक्समबर्ग टिकट को सुश्री ऐनी मेलान द्वारा डिजाइन किया गया है।
दोनों के बीच गर्म और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध: मिनाक्षी लेखी
कार्यक्रम के दौरान विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने बहुपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक विस्तारित सहयोग के साथ भारत और लक्जमबर्ग के बीच गर्म और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर प्रकाश डाला। श्री अमर नाथ सहगल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उन्होंने दो देशों के लोगों के बीच संबंधों में कलाकार के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।
वहीँ, संचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से महत्वपूर्ण अवसर पर स्मारक डाक टिकट जारी कर अन्य देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने में डाक विभाग द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला।