अररिया के समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थीयों का अनिश्चितकालीन धरना



सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • मासुम रजा 

अररिया के समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थी अपने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं । धरना पर बैठे होमगार्ड के अभ्यर्थियों की मांग है की चयन प्रक्रिया रद्द नहीं किया जाता तो यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन समय तक चलता रहेगा। जानकारी के लिए बताते चलें कि होमगार्ड की बहाली को लेकर अररिया कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में जवानों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई थी।  बीते एक दशक से आस लगाए होमगार्ड के अभ्यर्थी 01 सेकंड 02 सेकंड के अंतर से दौर में असफल रहने वाले जवान लगातार होमगार्ड की बहाली को रद्द करने की मांग कर रहे हैं ।  परेशान अभ्यर्थियों ने कई बार डीएम समेत संबंधित अधिकारी को बहाली में हुए गड़बड़ी को लेकर आवेदन पत्र भी दिया लेकिन किसी तरह की कोई प्रतिफल नहीं निकला अररिया समाहरणालय परिसर में सभी जवान गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं धरना पर बैठे अभ्यर्थियों में, आजाद आलम पप्पू यादव श्री चंद्र सिंह श्यामसुंदर विश्वास जितेंद्र राय रंजीत कुमार सिंह प्रणव कुमार मोहम्मद परवेज आलम हरेराम झा मोहम्मद आसिफ आलम मोहम्मद मोदी का नाम पप्पू कुमार यादव मोहम्मद इम्तियाज आलम मोहम्मद शमीम आलम मंगल शर्मा बिलाल राम कमलेश्वर यादव अखिलेश यादव मुंशीलाल सोरेन विजय कुमार सोरेन सुबोध कुमार भारद्वाज मुकेश कुमार यादव अरविंद कुमार यादव संजय भगत अररिया जिले के विभिन्न प्रखंड से आए तमाम जवान अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। अररिया से सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के लिए मासुम रजा की रिपोर्ट 



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post