• गाजियाबाद: लोनी, सरकारी स्कूलों के बदले दिन, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 6 सरकारी विद्यालयों में नवनिर्मित कक्षों का किया उद्घाटन
योगी राज में शिक्षा क्षेत्र में आया अभूतपूर्व बदलाव
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को लोनी के 6 सरकारी स्कूलों में नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन किया। इस दौरान बीएसए गाजियाबाद विनोद कुमार मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल, आदि उपस्थित रहें। इस दौरान स्कूलों के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसपर स्थानीय विधायक और बीएसए ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
• प्रदेश और लोनी में शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव, नए उत्तरप्रदेश की पहचान है-नंदकिशोर गुर्जर
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कंपोजिट विद्यालय सदुल्लाबाद, प्राथमिक विद्यालय लालबाग, नाईपुरा, प्रेमनगर, अशोक विहार और चमन विहार के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 50 लाख की लागत से नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन किया। स्कूलों में नवनिर्मित कक्षाओं के उद्घाटन पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान विधायक ने स्कूली बच्चों से बातचीत कर स्कूल में हो रही पढ़ाई व मिड डे मील आदि के संबन्ध में बातचीत भी की। इस दौरान बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने कहा लगातर क्षेत्र के माननीय विधायक जी के द्वारा स्कूलों में कक्षों के निर्माण को लेकर पत्राचार व अन्य माध्यमों से मांग की गई जिसके बाद शासन से स्वीकृति करवाकर लोनी के स्कूलों में नवनिर्मित कक्षों का निर्माण हुआ है। आने वाले समय में लोनी में सभी स्कूल स्मार्ट बनें इस दिशा में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाएगा। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध होता है इसे पीकर मनुष्य कहीं भी दहाड़ सकता है इसलिए सभी छात्र और छात्राएं अच्छे से पढ़ाई करें लगातार लोनी में स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। छात्रों द्वारा स्कूलों में नीचे बैठने का मामला मेरे संज्ञान में आया तो सभी स्कूलों के लिए निधि से हमने बेंच और पंखे इत्यादि की व्यवस्था की। आज प्रदेश और लोनी के स्कूलों का कायाकल्प हुआ है पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सरकारी स्कूलों में दाखिले के दर में वृध्दि सुखद है। लोनी के बेहटा स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों में भी कायाकल्प योजना के तहत कार्य हो रहा है। जल्द लोनी में दोनों मॉडल इंटर कॉलेज में शिक्षण सत्र का शुभारंभ होने जा रहा है, आईटीआई शुरू हो चुकी है, कन्या डिग्री कॉलेज का कार्य तीव्र गति से जारी है, मेडिकल कॉलेज हेतु प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है दिल्ली से नजदीक होने के कारण लोनी में शिक्षा का हब बनने के सभी गुण मौजूद है और आने वाले समय में लोनी हाईटेक और शिक्षा का हब बनें इस दिशा में लगातार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद और लोकप्रिय सांसद वीके सिंह जी के मार्गदर्शन में कार्य हो रहा है।