Delhi Breaking News,यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान




• यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, बादली विधानसभा क्षेत्र की 14 कॉलोनियों समेत 1 गांव को मिलेगा व्यक्तिगत हाउस सीवर कनेक्शन

• उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बादली विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों व गांव के सभी घरों में सीवर लाइन कनेक्शन देने की योजना को दी मंजूरी

• बादली में 14 कॉलोनियों समेत 1 गांव में हाउस सीवर कनेक्शन से मिलने से करीब 1.3 लाख लोगों को सीवर की समस्या से मिलेगी राहत

• यमुना को स्वच्छ और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सीवर लाइनों का विस्तार कर हर घर कनेक्शन देना जरूरी- मनीष सिसोदिया

• केजरीवाल सरकार सभी अनधिकृत कालोनियों में सीवर लाइन बिछाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, यह योजना सीवरेज प्रबंधन व यमुना को साफ करने में अहम साबित होगी-मनीष सिसोदिया

सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता - संजय कुमार चौधरी 

नई दिल्ली, 10फरवरी, 2023

केजरीवाल सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बेहतर सीवरेज प्रबंधन और यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए अनधिकृत कालोनियों और गांवों को सीवर नेटवर्क से जोड़ने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। इसी के तहत उपमुख्यमंत्री श्री  मनीष सिसोदिया ने दिल्ली जलबोर्ड को बादली विधानसभा क्षेत्र में 14 कॉलोनियों समेत 1 गांव के सभी घरों में सीवर लाइन कनेक्शन देने की योजना को स्वीकृति दी है। 28 करोड़ रूपये लागत वाली इस परियोजना के पूरा होने के बाद इलाके की कॉलोनियों और गांव के करीब 1.3 लाख लोगों को सीवर की समस्या से राहत मिलेगी। 

• सीवर की समस्या से राहत के साथ लोगों को मिलेगा स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण

उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने बादली विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग घरों के सीवर कनेक्शन को जोड़ने का फैसला लिया है। यहां करीब 27,740 हाउस सीवर कनेक्शन जोड़े जाएंगे। इससे इलाके की 14 कॉलोनियों समेत 1 गांव के करीब 1.3 लाख लोगों को सीवर की समस्या से राहत मिलेगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इलाके में हाउस सीवर कनेक्शन का कार्य पूरा होने पर कॉलोनियों के निवासियों को सीवर की समस्या से राहत के साथ-साथ स्वच्छता और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा।

• जनता को खुद सीवर लाइन जोड़ने व सड़क काटने के लिए संबंधित एजेंसियों से स्वीकृति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी

उपमुख्यमंत्री श्री  मनीष सिसोदिया ने बताया कि से दिल्ली सरकार बेहतर सीवरेज प्रबंधन और 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। साफ-सफाई, यमुना को स्वच्छ और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सीवर लाइनों का विस्तार कर हर घर कनेक्शन देना जरूरी है। बादली विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इलाके के उपभोक्ताओं के घरों तक घरेलू सीवर कनेक्शन लाइन का विस्तार किया जाएगा, ताकि लोगों को सीवर की समस्या से न जूझना पड़े। साथ ही खुद सीवर लाइन जोड़ने व सड़क काटने के लिए संबंधित एजेंसियों से स्वीकृति लेने की जरूरत न पड़े।

• अनधिकृत कालोनियों में निशुल्क सीवर कनेक्शन दे रही है केजरीवाल सरकार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार मुफ्त पेयजल आपूर्ति कर ही रही है और सीवरेज प्रबंधन भी बेहतर हुआ है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार अनधिकृत (कच्ची) कालोनियों में निशुल्क सीवर कनेक्शन दे रही है। यह योजना सीवरेज प्रबंधन व यमुना को साफ करने में अहम साबित होगी। पहले सीवर कनेक्शन लेना बहुत महंगा था। सीवर कनेक्शन लेने के लिए लोगों को विकास, कनेक्शन व रोड कटिंग शुल्क देना पड़ता था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे निशुल्क कर दिया है। लाखों उपभोक्ता इसका फायदा उठा रहे हैं।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post