Crime Shekhpura,केस में बेल लेने के लिए लुटे थे रजिस्ट्री आफिस के ₹12.5 लाख-एसपी शेखपुरा

• 24 जनवरी को हुई थी लूट,शेखपुरा और पटना के अपराधी थे लूट में शामिल

हत्यारोपी ने केस में बेल लेने के लिए लुटे थे रजिस्ट्री आफिस के ₹12.5 लाख-एसपी शेखपुरा
शेखपुरा--जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी से 12.5 लाख लूट मामले का उदभेदन एसपी ने कर दिया है। गौरतलव हो की 24 जनवरी को रजिस्ट्री ऑफिस का 12.5 लाख रुपया कॉपरेटिव बैंक में बाइक से जमा करने ऑफिस के दो कर्मचारी जा रहे थे इसी दौरान एसपी आवास और डीएम आवास से महज कुछ ही दुरी पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, एसपी कार्तिके शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया, टीम ने लुटे हुए दो लाख रूपये के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, इस पुरे लूट का मास्टर माइंड रौशन कुमार उर्फ़ काजू ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए सात अन्य लोगों का नाम भी बताया है, जबकि पकरी वरावां का सुमित और पैन गांव का राजिव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्य अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है।

एसपी ने कहा है की एक आरोपी ने बिजनेस करने के लिए जबकि दुसरे आरोपी ने हत्या के केश से बेल लेने के लिए इस बड़ी घटना को अंजाम दिया था, एसपी ने मिडिया से बात करते हुए कहा है इस मामले का तार पटना के एक लौज से जुड़ा है जहा के लड़कों ने शेखपुरा में आकर इस घटना को अंजाम दिया था बहरहाल शेखपुरा और पटना पुलिस उन अपराधियों की तलाश में जुट गई है एसपी ने बताया है की जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायगा|

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post