डोहरी धार पर बन रहें पूल का कार्य 9 वर्षों से अधूरा रहनें पर लोगों नें किया विरोध





सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता - हयात दानिश 

• डोहरी धार पर बन रहें पूल का कार्य 9 वर्षों से अधूरा रहनें पर लोगों नें किया विरोध



जोकीहाट प्रखंड के चिरह पंचायत स्थित धनगामा के डोहरी धार का पुल आठ वर्षों से अधूरा पड़ा है। इस पुल के नहीं बनने के कारण हजारों लोगों को रोजाना मुश्किल भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है इस पुल का शिलान्यास तत्कालीन सांसद मरहूम तस्लीमुद्दीन ने 2015 में किया था। पुल के शिलान्यास के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी थी कि भंसिया, प्रसाद पुर डुमरिया, चिरह के साथ कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क हो जाएगा। साथ ही बारिश के दिनों में जो परेशानी झेलनी पड़ती है, उससे निजात मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया डोहरी धार पर 2 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य तेजी से शुरू हुआ। लेकिन किस परिस्थिति में कार्य अधूरा रह गया । धनगामा गांव लोगों ने बताया कि डोहरी धार पर पुल का निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों में काफी ख़ुशी का माहौल था। उम्मीद जगी थी कि अब लोगों के आवागमन की बड़ी मुसीबत खत्म हो जाएगी। और बारिश के दिनों में भी प्रखंड तक जाना आसान हो गया था लेकिन अचानक पुल के निर्माणाधीन कार्य बंद हो गया। जिससे लोगों कों अब बारिश के दिनों में नाव के सहारे तो वही ठंड के मौसम में चचरी पुल के सहारे अवाजाही करना पड़ता हैं

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post