मथुरा: नंदगांव ब्लॉक,35 से 90 किलो तक प्रतियोगिता, हरदयाल पहलवान बने नन्दगांव ब्लॉक के कुश्ती चैंपियन







• मथुरा: नंदगांव ब्लॉक,35 से 90 किलो तक प्रतियोगिता, हरदयाल पहलवान बने नन्दगांव ब्लॉक के कुश्ती चैंपियन

• मथुरा के प्रत्येक गांव में बनाए जाए आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र-- श्री भगत सिंह जादौन पूर्व जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल मथुरा 

जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से नन्दगांव ब्लॉक की कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन 13 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से नन्दगांव ब्लॉक के श्रीहनुमान कुटी अखाड़ा कमई पर आयोजित किया गया अधिक जानकारी देते हुए कुश्ती आयोजक जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि नन्दगांव ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया  प्रतियोगिता का शुभारंभ व उद्घाटन श्री भगत सिंह जादौन पूर्व जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल मथुरा व श्री श्री 1008 परम पूज्य राजा राम बाबा जी ने युवा पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया इस मोके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती बृज का प्राचीन खेल है इसके विकास के लिए मथुरा के प्रत्येक गांव में आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए जिससे युवा पीढ़ी को कुश्ती के प्रति आकर्षित किया जा सके मुख्य अतिथियों का उम्मेद खलीफा व कोमल पहलवान द्वारा स्वाफ़ा, माला, पटुका,  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया कुश्ती प्रतियोगिता का समापन साय 5 बजे से युवा पहलवानों को पुरुस्कार वितरण कर किया गया जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्य्क्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलावन ने बताया की नन्दगांव ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 35 किलो से लेकर 90 किलो तक कराई गई जिसमें नन्दगांव ब्लॉक का कुश्ती चैंपियन हरदयाल पहलवान को चुना गया 35 किलो में हेमराज  प्रथम, चीना द्वितीय रहे, 40 किलो में नीरज प्रथम , धर्मचंद द्वितीय रहे, 45 किलो में गोपी प्रथम, अभिषेक द्वितीय रहे ,50 किलो में हरीश प्रथम , नरसी द्वितीय रहे, 55 किलो में कुशल प्रथम, शिवनारायण द्वितीय रहे ,60 किलो में प्रेमसिंह प्रथम,  रोहतास द्वितीय रहे ,65 किलो में गजेंद्र प्रथम, गोविंद द्वितीय रहे ,70 किलो में भीम सिंह प्रथम , लक्ष्मण  द्वितीय रहे, 74 किलो में सुनील प्रथम, भगवान सिंह द्वितीय रहे, 80 किलो में हरदयाल प्रथम , मोहित द्वितीय रहे, 85 किलो में हरदीप प्रथम, गोपाल द्वितीय रहे, 90किलो प्लस में गोकुलेश प्रथम, विष्णु द्वितीय रहे, सभी युवा पहलवानों ने अपनी कुश्ती का अच्छा प्रदर्शन किया सभी विजेता पहलवानों को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका भगवान सिंह कोच  व भूपेंद्र मिश्रा कुश्ती कोच ने निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शशांक शेखर यादव ने किया इस अवसर पर श्री पहलवान, बिजेंद्र पहलवान , हरगोपाल पहलवान, धर्मा पहलवान, राधा बल्लभ पहलवान भूषण पंडित जी , युवा समाजसेवी हरीश जादौन  आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post