बिहार में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षकों की गिरफ्तारी के आदेश, 2400 से ज्यादा टीचर जायेंगे जेल




🚨बिहार में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षकों की गिरफ्तारी के आदेश, 2400 से ज्यादा टीचर जायेंगे जेल

♦️ सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता - अशोक कुमार 

✍🏻...PATNA : बिहार में फर्जी डिग्री के सहारे नियोजित शिक्षक की नौकरी लेने वालों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिये गये हैं. निगरानी ब्यूरो ने सभी जिलों को निर्देश दिया जारी किया है कि वैसे सभी नियोजित शिक्षकों को गिरफ्तार किया जाये, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. वहीं, जिनकी डिग्री का सत्यापन लंबित है, उनकी जांच भी जल्द पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है.*

👉 ♦️2400 से ज्यादा शिक्षक गिरफ्तार होंगे

• बता दें कि बिहार में अब तक 2401 ऐसे शिक्षकों की पहचान हो चुकी है जिन्होंने फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी हासिल की है. ऐसे लोगों के खिलाफ अब तक 1196 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है. नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति में जांच का सिलसिला 2015 से ही चल रहा है. लेकिन उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है इसकी खबर निगरानी ब्यूरो को नहीं है. निगरानी ब्यूरो को ही शिक्षकों की जांच का जिम्मा मिला था. अब निगरानी विभाग ने सभी जिला पुलिस से ये जानकारी मांगी है कि जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई वैस

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post