उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली के विकास का पहिया चलाते हैं पर यह खेद का विषय है की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना काल में ही नहीं उसके पहले एवं बाद में भी धोखा दिया है-बृजेश पाठक


 Repoted by, Sanjay Kumar Choudhary Beauro Chief Uttar Pradesh

• उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली के विकास का पहिया चलाते हैं पर यह खेद का विषय है की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना काल में ही नहीं उसके पहले एवं बाद में भी धोखा दिया है-बृजेश पाठक

• कोरोना काल में केजरीवाल सरकार ने प्रवासी मज़दूरों को न घोषणा अनुसार राहत दी न ही किराये का भुगतान किया-आदेश गुप्ता

• एक विधायक के नाते प्रवासी मजदूरों का कल्याण एवं उनके बच्चों की शिक्षा मेरी प्राथमिकताओं में होगा-राजेश भाटिया

• सांसद हंसराज हंस एवं गौतम गम्भीर ने भी नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की

नई दिल्ली, 13 जून। राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी श्री राजेश भाटिया ने पदयात्राओं के माध्यम से जनता के बीच सघन प्रचार जारी रखा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक एवं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज शाम नारायणा लोहा मंडी में श्री राजेश भाटिया के समर्थन में एक विशाल नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।

सभा को सम्बोधित करते हुऐ श्री राजेश भाटिया ने कहा कि नारायणा लोहा मंडी एशिया की सबसे बड़ी लोहा मंडियों में से एक है जहाँ हजारों प्रवासी मजदूर काम भी करते हैं और रहते भी है पर विगत 12 साल से स्थानीय विधायकों ने इनकी उपेक्षा की है। श्री भाटिया ने कहा कि एक विधायक के नाते प्रवासी मजदूरों का कल्याण एवं उनके बच्चों की शिक्षा मेरी प्राथमिकताओं में होगा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में बसे मजदूरों को केजरीवाल सरकार केवल एक वोट बैंक मानती है और उन्हे झूठे आश्वासनों से ठगती है। कोरोनाकाल में दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लियें बड़ी-बड़ी घोषणाऐं की पर सच यह है की कोरोनाकाल में केजरीवाल सरकार ने प्रवासी मज़दूरों को न घोषणा अनुसार राहत दी न ही किराये का भुगतान किया।

प्रवासी मज़दूरों की विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली के विकास का पहिया चलाते हैं पर यह खेद का विषय है की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोनाकाल में ही नही उसके पहले एवं बाद में भी धोखा दिया है।

श्री पाठक ने कहा कि बेहतर रोजगार पाने के लिये आज लाखों उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली में बसे हैं पर यहाँ उनको एक वोट बैंक से अधिक कुछ नहीं समझा जा रहा। कोरोनाकाल में जिस तरह दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मजदूरों को गांव जाने को विवश किया मजदूर इसे कभी नही भूलेंगे और राजेन्द्र नगर के आगामी उपचुनाव में इसका परिणाम आम आदमी पार्टी की हार के रूप में नजर आयेगा।

सांसद श्री हंसराज हंस ने ब्रह्मपुरी एवं सांसद श्री गौतम गंभीर ने पांडव नगर और ओल्ड राजेन्द्र नगर में श्री राजेश भाटिया के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर कहा कि यह चुनाव राजेन्द्र नगर के जनसेवक का चुनाव है और यहाँ के लोग अपने जाने पहचाने पूर्व पार्षद श्री राजेश भाटिया जिन्होंने हमेशा विकास के काम किये हैं को अपना विधायक रूपी जनसेवक चुनेंगे।

आज की सभाओं में भाजपा नेता श्री अजय महावर, सरदार आर. पी. सिंह, श्री हर्ष मल्होत्रा, श्री अशोक गोयल देवराहा, श्री राजन तिवारी, श्री जय प्रकाश, श्री छैल बिहारी गोस्वामी, श्रीमती सुनिता कौशिक, श्री खेमचंद शर्मा, श्री रोहित उपाध्याय, श्री ललित रावत, श्री एस. तिवारी, श्री शक्ति मिश्रा, श्री रजत गर्ग आदि सम्मलित हुए।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post