UP फर्रुखाबाद : पुलिस व ग्रामीणों में संघर्ष, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पांच गिरफ्तार



  • ट्रैक्टर चालक द्वारा बुग्गी में कट मार देने पर दो पक्षों में हो रहा था विवाद
  • ग्रामीणों ने घेरी थानाध्यक्ष की गाड़ी
  • हिरासत में एक की हालत बिगड़ी, पुलिस के हाथ पांव फूले

शमशाबाद(फर्रुखाबाद), सीमांचल एक्सप्रेस !! संजय कुमार चौधरी 
गुरुवार को पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष हो गया। संघर्ष बढ़ा और ग्रामीण हिंसा पर उतारू हुए तो पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
गुरुवार को दशहरा पर्व पर सूर्यांश पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी पपड़ी कोतवाली कायमगंज अपने ट्रैक्टर से गांव के व परिजनों के गंगा स्नान कराने ढाई घाट शमशाबाद जा रहा था।

पुल के निकट ग्राम जमुनियन नगला बाजिदपुर निवासी रामबीर पुत्र हरवीर सिंह जो बुग्गी लेकर जा रहा था। टै्रक्टर का बोगी में कट लग जाने से पलटे-पलटे बची। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। सूचना पर पहुंची शमसाबाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा करा दिया। इस बात की जानकारी जब बोगी चालक के परिजनों व समर्थकों को हुई तो उन्होंने टै्रक्टर को घेर लिया और मारपीट शुरु हो गई। टै्रक्टर चालक सूर्यांश ने फोन से सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन गांव वालों के साथ बोलेरों से पहुंच गये और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। इस दौरान एक पक्ष के अवध पाल को चोट लगने से हालत बिगड़ गई। उपद्रव कर रहे लोग पुलिस से भी भिड़ गये। यहां तक की हाथापाई व धक्कामुक्की भी होने लगी। थानाध्यक्ष की गाड़ी भी घेर ली। सूचना मिलते ही अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गये और पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान हिरासत में लिये गये अवध पाल की हालत बिगडऩे पर पुलिस के पसीना आ गया। पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।



पुलिस ने मारपीट के आरोपियों में सूर्यांश पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी पपड़ी कोतवाली कायमगंज, अमित पाल पुत्र श्रीराम निवासी झकरैली थाना कलान जनपद शाहजहांपुर, रामवीर पुत्र हरवीर सिंह निवासी जमुनियन नगला वाजिदपुर थाना शमशाबाद, अनुज पुत्र श्रीपाल निवासी मई हादीदादपुर कोतवाली कायमगंज तथा गोविंद पुत्र झंडू निवासी नगला पाती थाना शमशाबाद सहित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही की

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post