बर्षा के साथ तेज आंधी तूफान फसल का काफी नुकसान,दर्जनों गांवों के मकान हुए जतिन ग्रस्त किसानों ने किया मुआवजे की मांग

Repoted by,Hayat Danish Edited by,teem Seemanchal Express News Delhi

जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में भीषण आंधी तूफान में दर्जनों कच्चे घर धराशाही हो गए साथ ही मक्का व आम की फसल को भारी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि घरों के छत की टीन उड़ गए। घरों में रखा सारा अनाज, कपड़े भींग गए। दर्जनों पेड़ टूट कर गिर गए। वहीं जोकीहाट पावर सब स्टेशन को आपूर्ति होने वाली बिजली के तैंतीस हजार वोल्ट के दो पोल काकन के निकट क्षतिग्रस्त हो जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। वैकल्पिक व्यवस्था कर जोकीहाट इलाके में बिजली आपूर्ति की जा रही है। मंगलवार की अर्ध रात्रि को आए तेज हवा व बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा है। 


तेज हवा के कारण खेत में लगी मकई एवं गेहूं की फसल के गिरने से किसानों में चिता व्याप्त है जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भुना मजगामा मसूरिया केलाबाड़ी चौकता मछेला टेकनि महलगांव सहित कई अन्य गांव में काफी हुआ नुकसान भुना गांव के मौलवी शोएब हाफिज इमरान मोहम्मद अबरार आलम सोहराब आलम सदाकत आलम मास्टर तबारक मास्टर शमीम एवं निसार अहमद का गेहूं  मक्का सहित रहने वाला घर के छत का टीन भी उड़ गया है यहां तक के मछेला का मौलवी गय्यास का घर सहित खेत में लगे गेहूं और मक्का का हुआ भारी नुकसान वही चौकता पंचायत के केलाबाड़ी गांव का हाफिज इजहार एवं मोहम्मद मोइस आलम का किचन रूम सहित खेत में लगे गेहूं और मक्का का भारी नुकसान हुआ है भुना के मौलवी शोएब मोहम्मद अबरार आलम हाफिज इमरान सोहराब आलम सदाकत आलम मास्टर तबारक मास्टर  शमीम एवं मछेला से मौलवी गयास केलाबाड़ी से हाफिज इजहार एवं मोहम्मद मोइस  सहित कई अन्य लोगों  ने सरकार से मुआवजे की मांग की है


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post