अल्लामा रफीक इंस्टीट्यूट ग्राम हिम्मतपुर का वार्षिक समारोह संपन्न

Edited by, जयचंद कुमार कुशवाहा Seemanchal Express News Network Uttar Pradesh



उत्तर प्रदेश : अल्लामा फीक इंस्टीट्यूट ग्राम हिम्मतपुर, पोस्ट ऑफिस सिंभावली, जिला हापुर उत्तर प्रदेश का वार्षिक समारोह मौलाना आजाद नेशनल एजुकेशनल फाउंडेशन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य नवाब सलीम अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, शिक्षकों और छात्रों के साथ-साथ इंस्टिट्यूट से जुड़े ज़िम्मेदारों ने शिरकत की है।


 नवाब सलीम अहमद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए कहा जा सकता है कि यहां पढ़ रहे छात्रों का भविष्य उज्जवल है।छात्रों को यहां किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है और यहां बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही है। उन्होंने मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों की भलाई और कल्याण के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ समाज का हर वर्ग उठा रहा है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की नीतियों का असर समाज में जमीनी स्तर पर दिखाई पड़ रहा है।समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जितेंद्र कौशिक स्वामी जी ने सामाजिक एकता और सामाजिक प्रेम का भाव एवं धर्मनिरपेक्षता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अल्लामा रफीक ट्रस्ट के संस्थापक मकसूद अहमद जी का यह कार्य सराहनीय है।यह गढ़ क्षेत्र के लिए विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।बल्कि मैं कहूंगा कि वह दिन दूर नहीं जब इस स्कूल के छात्र-छात्राएं देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन भूमि विकास बैंक सुभाष प्रधान ने यहां आने वाले मेहमानों का शाल पहनाकर स्वागत किया है। कार्यक्रम का संचाल ट्रस्ट के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने किया। समारोह में युसूफ अली सैफी अध्यापक एंगलो अरबिक स्कूल दिल्ली, हश्मे आलम सामाजिक कार्यकर्ता मेरठ, प्रदीप कुमार वर्मा पूर्व अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ कुंवर पाल,

 निमेष बक्सर, मोहम्मद आजम सैफी दिल्ली, अनिल शर्मा साहिबाबाद, सुरेंद्र कुमार, स्कूल प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल के शिक्षण और प्रगति कार्यों की सराहना की है। साहब सोलाना, फरजाना बेगम, अब्दुल्ला मकसूद, उबेद अहमद, शोएब तोमर, रहीसुद्दीन, शाहिद महमूद एडवोकेट, 
नसीम चौधरी, शहाबुद्दीन आदि ने फूलों मालाओं के साथ आए आए सभी मेहमानों का स्वागत किया। मकसूद अहमद ने सभी मेहमानों, ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए सभी छात्रों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और अंत में स्कूल की तरफ से सभी ने भोजन ग्रहण किया।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post