बिहार के गया में जाप कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, आढ़तपुर में पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

Repoted by,। अरविंद पासवान Edited by जयचंद कुमार कुशवाहा


गया : बेलागंज के आढतपुर की घटना को लेकर व जीडी गोयनका स्कूल में कृष्ण प्रकाश की निर्मम पिटाई से मौत को लेकर सोमवार को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में बेलागंज को बंद और शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला समाहरणालय तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा व राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद्र सिंह ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। जिसका परिणाम है कि बेलागंज के आढ़तपुर गांव में माफियाओं के इशारे पर तालिबानी अंदाज में पुलिस के द्वारा हाथ बांधकर महिलाओं को बेरहमी से पीटने का काम किया गया। इस घटना में अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई ना होना स्पष्ट जाहिर होता है कि सरकार के संरक्षण में इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना को पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए यह तय किया कि अगर सरकार दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं करती है तो पार्टी के द्वारा 7 मार्च को राजभवन मार्च किया जाएगा।
साथ ही प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र कृष्ण प्रकाश की निर्मम पिटाई से मौत हुई है। इस पर अविलंब कार्रवाई कर इस घटना में संलिप्त शिक्षक पर कार्रवाई हो, नहीं तो राजभवन मार्च के माध्यम से सरकार से कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार पप्पू, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मरांडी, युवा परिषद के अध्यक्ष ओम यादव, जिला परिषद सदस्य प्रेम यादव, बेलागंज के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार निराला, मुकेश नारायण, नगर प्रखंड अध्यक्ष चौठी यादव, आईटी सेल के अध्यक्ष अशोक कुमार, मोनू यादव, गुड़िया देवी, पुष्पा देवी, अर्चना देवी, धर्मशीला देवी, निरंजन कुमार, संजय कुमार, शैलेंद्र शर्मा, परमधन सिंह, जीतू कुमार, अखिलेश शर्मा समेत दर्जनों नेतागण और कार्यकर्ता शामिल थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post