बेहटा ग्रामीणों मे तलवार,त्रिशूल गदा आदि भेंट कर कहा लोनी की प्रथम नारी पड़ रही सब पर भारी



गाजियाबाद
रंजीता धामा का भव्य स्वागत





बेहटा ग्रामीणों मे तलवार,त्रिशूल गदा आदि भेंट कर कहा लोनी की प्रथम नारी पड़ रही सब पर भारी
लोनी । गुरुवार को लोनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने तूफानी दौरा किया । इस दौरान क्षेत्रवासियों के अपार जनसमर्थन और रंजीता मनोज धामा के नारों की गूंज दूर तक सुनाई दी । सर्वप्रथम रंजीता धामा बेहटा हाजीपुर गांव पहुंची जहां सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर रंजीता धामा का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि हमारे गांव के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमारे गांव की बेटी समान बहू ने आज अकेले अपने दम पर विरोधियों के दांत खट्टे करने का काम करके दिखाया है । आज लोनी की प्रथम नारी रंजीता धामा विरोधियों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। जिसका परिणाम है कि बड़े बड़े राजनैतिक दलों के देश प्रदेश स्तर के नेता आज लोनी में चक्कर लगा रहें हैं और घर घर वोट मांगने जा रहें हैं । लेकिन हम सब रंजीता धामा के साथ है क्योंकि ये लड़ाई अकेले रंजीता या मनोज धामा की नहीं बल्कि पूरे लोनी, पूरे गांव समाज के सम्मान की है । वहीं रंजीता धामा ने कहा कि मैंने और मनोज धामा ने हमेशा अपने गांव परिवार और लोनी का नाम रोशन करने का भरसक प्रयास किया है लेकिन कुछ बहरूपिया  किस्म के लोगों ने तरह तरह का रूप धारण कर उन्ही लोगों की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है, जिन्होंने उन्हें एक सम्मानित पद पर पहुंचाया। लेकिन आप उनकी ओछी मानसिकता देखिए कि उन्होने अपनी तो अपनी बल्कि उस पद की भी गरिमा को तार तार करके पूरी लोनी को शर्मसार करने का काम किया है। रंजीता धामा ने यह भी कहा कि मैं आपसे वायदा करती हूं कि अगर आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया तो इन लोगों का वो हश्र होगा कि ये लोनी में दिखाई भी नहीं देंगें ।अब जनता मन बना चुकी है कि 10 फरवरी को प्रेशर कूकर की इतनी सीटी बजेगी कि इन लोगों के कानों में केवल आपका ही नाम सुनाई देगा और इनके मुख से भी आपका ही नाम निकलेगा । रंजीता धामा को इस दौरान लोगों ने अलग अलग स्थानों पर त्रिशूल, गदा, तलवार आदि भी भेंट की और आगामी चुनाव में तन मन धन से समर्थन देने का भी आश्वासन दिया। जनसंपर्क के क्रम में जवाहर नगर, सरल कुंज, पुष्पांजलि विहार, नवीन कुंज, विकास कुंज आदि  कालोनियों में रंजीता धामा और उनकी पुत्रियों व समर्थकों ने चुनाव प्रचार कर लोगों से प्रेशर कूकर पर वोट डालने की अपील लोगों से की। 
सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क 
दिल्ली एन सीआर
अंजू शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post