मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 22000 नए क्लास रूम बनाने के झूठ में खुद हुए बेनकाब -चौ. अनिल कुमार

फाइल फोटो चौधरी अनिल कुमार,
Repoted by संजय कुमार चौधरी Edited by जयचंद कुमार कुशवाहा

नई दिल्ली-दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब भी अपना मुंह खोलते हैं हमेशा झूठ ही बोलते है।  उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने हाल ही में जारी बयान में कहा है कि उनकी सरकार ने 7 सालों में 20,000 नइ क्लास रूम बनाए हैको लेकर केजरीवाल एक बार फिर से बेनकाब हो चुके है क्योंकि उनका ये दावा सरासर गलत है और इस तहर के झूठे दावों से वें दिल्ली की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2019 में कहा था कि 5 साल में 22000 नए क्लास रूम बनाए गए लेकिन तीन साल बाद उनकी सरकार ने केवल 20000 छोटे क्लास रूम ही बनाए। चौ. अनिल कुमार ने अरविन्द सरकार से सवाल किया कि 2000 क्लास रूम कहां गायब हो गए। चौधरी. अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पंजाब के अलगाववादी तत्वों के गुप्त सौदे के बारे में उनके पूर्व सहयोगी कुमार विश्वास के खुलासे के बाददिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द अपना संतुलन खो बैठे है और केजरीवाल अपनी खराब छवि को बचाने के लिए दिन-प्रतिदिन जनता से  झूठ बोल रहे। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज बनाएंगेलेकिन जमीन की उपलब्धता के बावजूद,  अरविन्द केजरीवाल अपनी अक्षमताओं के कारण 7 साल में सिर्फ एक स्कूल ही बना सके। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 28 प्रतिशत की कमी आई है और लगभग 1.25 लाख छात्रों ने सरकारी स्कूलों को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के 75 प्रतिशत छात्र कोविड -19 महामारी के दौरान सुविधाओं की कमी के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सके क्योंकि अरविंद सरकार ने ऐसे छात्राओं को कोई मदद या प्रोत्साहन नहीं दियाजिसके चलते कई लाखों  बच्चों की शिक्षा बूरी तरह से प्रभावित हुई।

चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धीरे-धीरे सभी झूठ का पर्दाफाश हो चुका है तो वें अब कोई नए झूठ की तलाश में है ताकि उनकी पार्टी की छवि और खराब न हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस अरविन्द केजरीवाल के सभी झूठें दावों की पोल दिल्ली की जनता के समक्ष लाती रहेगी।

 

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post