ग्रेटर नोएडा मैं कार्यकर्ता सम्मेलन व जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन



Seemanchal Express Bureau Uttar pardesh

गौतम बुध नगर
 
 
प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा

सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
इस मौके पर सीडीएस विपिन रावत समेत शहीद अन्य लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का शोक भी व्यक्त किया गया
गौतम बुध नगर के दनकौर क्षेत्र के मुरशदपुर ग्रेटर नोएडा राजेंद्र नागर फार्म हाउस  मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी के नेतृत्व में  कार्यकर्ता सम्मेलन व जिला कार्यालय का उद्घाटन हुआ
इस दौरान किसानों में जीत की खुशी भी जाहिर की और कहा की लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार किसानों की मांगे सरकार ने मान ली राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता ने कहा की संयुक्त  किसान मोर्चा के आंदोलन खत्म नहीं किया है मंकी स्थागित किया गया है जरूरत पड़ी तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता और प्रदेश अध्यक्ष  सचिन शर्मा का का दर्जनों जगह स्वागत किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा यह जीत हमारी आपकी ईमानदारी  मेहनत और लगन की है उन्होंने बताया एमएसपी पर लिखित भरोसे के बाद किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान हुआ  है.श्री अंबावता ने कहा कि यदि सरकार अपने वायदे से पीछे हटी तो वह फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे . श्री अंबावता ने कहा कि किसानों की एकता ऐतिहासिक है और उन्होंने सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया. जिसके बाद सरकार ने अपने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए. संयुक्त किसान मोर्चा को एमएसपी पर लिखित तौर पर गारंटी दी गई है. जिसके बाद वह अपना आंदोलन खत्म करने जा रहे हैं और बताया कृषि सचिव के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त करने का ऐलान किया गया है. यूपी उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा और मध्य प्रदेश में जिन किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे सभी सरकारें वह केस खारिज करेंगी. इसके अलावा सभी राज्य सरकारें किसानों को मुआवजा देने के लिए भी राजी हो गई हैं. सभी मुद्दों पर सहमति बनने के बाद ही किसान आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. श्री अंबावता ने कहा कि यदि एमएसपी पर सरकार मुकरी तो वे दोबारा आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे. 15 जनवरी को सभी किसान संगठन समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें तय होगा कि सरकार ने उनकी मांगों को लेकर क्या कदम उठाए हैं  (प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा ने कहा इसके बाद वह दोबारा आंदोलन को लेकर कोई निर्णय लेंगे. कहा है कि 11 दिसंबर को वह विजय दिवस के रूप में मनाएंगे. जिसके बाद धरना स्थल को खाली कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज मुकदमे उनके लिए बड़ी चिंता का विषय था. जिन्हें रद्द करने के मुद्दे पर सहमति बन गई और वह अब सामूहिक रूप से अपना आंदोलन समाप्त करने जा रहे हैं.

 पं. सचिन शर्मा
(प्रदेश अध्यक्ष)
भारतीय किसान यूनियन अंबावता
सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
संजय कुमार चौधरी की खास रिपोर्ट

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post