एससी एसटी के युवाओं को मिले रोजगार ठेकेदारी प्रथा खत्म हो अशोक कुमार राम

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर शोध संस्थान पटना
Seemanchal Express Beauro Patna
Pradeep Kumar 

टना - अंबेडकर रत्न मंडल संघ की बैठक हुई। अंबेडकर रत्न मंडल संघ का महत्वपूर्ण बैठक पटना दरोगा राय पथ स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शोध संस्थान में संपन्न हुआ । बैठक में 6 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का महा परिनिर्वाण दिवस सह आर्म्स संगठन का स्थापना दिवस मनाने का लिया गया निर्णय । बैठकी की अध्यक्षता संघ के संयोजक अशोक कुमार राम ने किया और संचालन जीवन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए संघ से संयोजक अशोक कुमार राम ने कहा की करोना काल की वजह से पिछले साल हम लोग कार्यक्रम नही कर सके और सभी लोगो अपने अपने घर पर श्रद्धांजलि दे कर बाबा साहेब को याद किया पर इस वर्ष हम सब समारोह कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे साथ ही साथ आर्म्स संगठन का स्थापना दिवस भी मनाएंगे जो सर्वसम्मति से निर्णीय लिया जा चुका है । संघ से सुरेश कुमार ,राजेश कुमार, अर्जुन प्रियदर्शी ने कहा संगठन के अगले बैठक में अंबेडकर रत्न मंडल संघ का अध्यक्ष चुन लिया जाएगा । संगठन के मजबूती और विस्तार के लिए जरूरी हो गया है । श्री कुमार ने कहा संगठन के और धारदार बनाते हुए अपने ज्वलंत मुद्दों को सड़क से सदन तक घेरने का काम होगा जैसे देश में सभी जाती का जनगणना हो, विशेष अभियान चला सरकार अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को नौकड़ी देने की मांग, देश से ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने की मांग, देश में एक शिक्षा नीति/ स्वस्थ नीति लागू हो, देश के न्यायालय से क्लोजियम सिस्टम को खत्म करने की मांग ऐसे मुद्दों पर लगाई लड़ी जाएगी ।बैठक संघ के ...........प्रमुख लोग सामिल हुए ।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post