राम कथा के चौथे दिन उमडा राम भक्तों का सैलाब

Seemanchal Express Beauro Uttar Pradesh Sanjay Kumar Choudhary
गाजियाबाद लोनी
 . राम कथा के चौथे दिन
उमडा राम भक्तों का सैलाब
. लोनी राम कथा के चौथे दिन राम-सीता विवाह, अहल्या उद्धार, तड़का वध रहा आकर्षण का केंद्र
. उमड़ा रामभक्तों का जनसैलाब, राममय हुई लोनी
. लोनी में रामकथा के प्रभाव से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की रामराज्य की स्थापना- सांसद अनिल अग्रवाल


लोनी के नाईपूरा बिजली घर पर धर्म जागरण मंच द्वारा 17 नवंबर से शुरू हुए रामकथा के  चौथे दिन श्रीराम कथा में सीता-राम विवाह, अहल्या उद्धार, ताड़का वध  आकर्षण का केंद्र रहा। 



सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
वहीं दूसरी तरफ कथा जैसे जैसे आगे बढ़ रही है पंडाल में राम भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। चौथे दिन बढ़े हुआ पंडाल भी छोटा पड़ गया जिसे और बड़ा करने की बात विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की। चौथे दिन कथावाचक अतुल कृष्ण महाराज जी के श्रीमुख से भगवान राम के बाल्यकाल और सीता-राम विवाह  का दिव्य और अलौकिक वर्णन  किया गया।  साथ ही कथा श्रवण करने आये लोगों से भारतीय संस्कृति और संस्कार को आत्मसात करने और उसके संवर्धन और प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की। अपने आमुख से राम विवाह का संगीतबद्ध तरीके से अदभुत वर्णन करते हुए महाराज जी ने हजारों की तादाद में पहुचें श्री राम भक्तों को गुरु विश्वामित्र के साथ राम-लक्ष्मण का मिथिला राज्य आगमन, पुष्पवाटिका में राम-सीता का प्रथम मिलन, सीता के स्वंयवर के लिए धनुष तोड़ने की शर्त एवं सभी राजाओं के विफल हो जाने के बाद राजा जनक की चिंता और उसके बाद श्री राम द्वारा गुरु की आज्ञा पाकर शिव  धनुष को तोड़कर माँ सीता द्वारा प्रभु श्री राम का वरण और श्री राम सहित लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न के विवाह का बहुत ही सुंदर, अद्धभुत, मार्मिक एवं छंदबद्ध वर्णन  जिसपर पंडाल में उपस्थित सभी रामभक्तों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, भाजपा के पदाधिकारीगण , वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधायक नंद किशोर गुर्जर,भाजपा उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा समेत उपस्थित सभी झूमते हुए नजर आएं।
.लोनी में रामकथा के प्रभाव से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की रामराज्य की स्थापना- सांसद अनिल अग्रवाल
रामकथा में हजारों की संख्या में रामभक्तों के साथ राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल समेत भाजयुमो जिलाध्यक्ष, पूर्व चैयरमेन नगरपालिका, भाजपा सभासद, निगम पार्षद, प्रधान, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, प्रबुद्धजनों समेत हजारों की संख्या में श्रीराम भक्तों ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
 संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post