एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे, पप्पू यादव केन्द्र सरकार को घेरा



Arvind paswan
Seemanchal Express Beauro, Bihar

मुंगेर : अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे जन अधिकार पार्टी (लो0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जम्मू और कश्मीर में,आतंकवादियों के द्वारा बिहार के निवासियों की हत्या को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।उन्होनें कहा कि इस मुद्दे पे सत्ता और विपक्ष एक साथ कई ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है। पप्पू यादव ने कहा कि शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स के साथ पकड़ता है तो मीडिया के लिये वह मुद्दा बन जाता है।अडानी के एयरपोर्ट के ड्रग्स पकड़ाता है तो कही दिखाया भी नही जाता । किसानों पे गाड़ी चलवाते हो गोली चलवाते हो या मरने पर मजबूर करते हो।अगले कोरोना काल मे पैदल चल 450 बिहारी मर गए उसको कोई नही दिखाया । कश्मीर की या अन्य कहीं की घटना पे केवल निंदा ही नही होनी चाहिए । सरकार हर मुद्दे का राजनीतिक करण करती है। चुनाव आते ही क्योँ आतंकी हमला बढ़ जाता है। फिर मीडिया सबको भुला आतंकी हमला को दिखाती है। अन्य राज्यों में कितनी मौते हुई । कोरोना काल मे कितनी मौतें हुई । पर जब पाकिस्तान के तरफ से कुछ होता है तो इसपर एक्शन लेने के बजाय राजनीतिकरण किया जाता है।पप्पू यादव ने कहा कि मोदी के शासन काल मे जितनी आतंकी हमले हुए अन्य किसी के शासन काल में नहीं हुए।इसका साफ मतलब है कि मोदी जी देश के लिये सही नहीं हैं। और बात केवल कश्मीर की नही अन्य हिस्से में भी अगर ऐसी घटना होती है तो उसपर सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी को साथ मिल कोई ठोस निर्णय लेना पड़ेगा । पर क्या मोदी चीन या तालिबान के मुद्दे पर कुछ बोलेगें ।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post