दिल्ली में 12500 स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे-आदेश गुप्ता |
JAYCHAND KUMAR KUSHWAHA |
नई दिल्ली, 5 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए दिल्ली में भाजपा 12500 स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की टीम तैयार करेगी जो जरुरत पड़ने पर जनसेवा के लिए तुरंत तैयार रहेगी। उन्होंने आज प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने गत 28 जुलाई को देशभर में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत चार लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अभियान के तहत दिल्ली में 12500 स्वयंसेवकों की टीम तैयार की जाएगी जिसमें एक युवा, एक महिला और एक डॉक्टर या पैरामेडिकल कर्मी होगा। इसके साथ ही आईटी सदस्य भी होंगे जिनके माध्यम से वेबसाइट पर मिलने वाली जानकारी को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। यह सभी जरुरत पड़ने पर तुरंत लोगों की सहायता करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के संयोजक डॉ अनिल गुप्ता, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, आईटी प्रमुख श्री पुनीत अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती ममता काले, अभियान के सह-संयोजक सर्व डॉ अनिल गोयल एवं श्री सत्यनारायण अग्रवाल उपस्थित थे। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के 14 जिलों और 278 मंडलों पर इन टीमों का गठन किया जाएगा जिनका प्रशिक्षण 7 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा। प्रदेश भाजपा की ओर से 7 अगस्त को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जिस पर कॉल करके सभी जरुरत मंद कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य सहायता प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि टीम के सदस्यों को कोरोना के विषय में पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि किसी भी पीड़ित की पूरी मदद कर सके। टीम के सदस्य पास के अस्पताल से संपर्क में रहेंगे और पीड़ित को होम क्वारंटाइन करने या अस्पताल पहुचाना सुनिश्चित करेंगे।
- मीडिया विभाग
9811157906