Seemanchal Express Bureau Munger
![]() |
| Niraj Kumar |
बरियारपुर,12 अगस्त। गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि अगर इसी तरह लगातार होती रही तो बरियारपुर-खड़गपुर का एनएच 333 का सम्पर्क अब किसी भी समय टूट सकता है। एक फुट पानी यदि और बढ़ा तो पूरा डायवर्सन ही डूब जायेगा। हालांकि डायवर्सन पर लगातार इट के टुकड़ों पत्थरों को डालकर उसे ऊंचा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब इस डायवर्सन से होकर भारी वाहनों के गुजरने पर बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

