Sanjay Kumar Choudhry
संजय कुमार चौधरी ,गाजियाबाद
लोनी 15 अगस्त। रविवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरा लोनी देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। क्षेत्र के सभी शैक्षिक, सरकारी व सामाजिक संगठनों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण, देशभक्ति के गीत और लड्डुओं के वितरण के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डीएलएफ अंकुर विहार के एमएम-38, ए ब्लॉक, एसएलएफ ई विहार, संगम विहार, राम विहार फेस-2, में पब्लिक स्कूल का उद्घाटन, ट्रोनिका सिटी में वृद्धाआश्रम एवं पुनर्वास केंद्र आदि स्थानों पर ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस दौरान सेवानिवृत्त फौजियों से मिलकर विधायक ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।साथ ही विधायक ने लोगों को लोनी को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा बनाने का संकल्प भी दिलाया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बच्चों के साथ साझा की स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां, कहा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ, जरूरी है सबका प्रयास विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ध्वजारोहण कार्यक्रमों के दौरान, स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों को लड्डू बांटकर बधाई देते हुए कहा कि असंख्य मां भारती के सपूतों के कठिन तपस्या और त्याग के बाद देश को आज़ादी मिली। असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के अपना सर्वस्व न्यौछावर कर मां भारती को गुलामी के जंजीरों से मुक्त करवाया। आज का दिन हम सभी के लिए गौरवमयी और खास है। आज देश, प्रदेश और लोनी की सभी राहें विकास की ओर है एक नए भारत का सूत्रपात हुआ है। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी आदि विकास के पैमाने के क्षेत्र में हम शून्य से अन्य विकसित विधानसभाओं के बराबर पहुंचे है। आज लोनी विकास के पथ पर अग्रसित है। आज भारत अंतरिक्ष से लेकर जमीन तक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में रोज विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज पूरे विश्व को संजीवनी बूटी रूपी कॉरोना वैक्सीन पहुंचाने पर मां भारती का गुणगान चहुंओर हो रहा है। जब पूरा विश्व कोविड के सामने सरेंडर कर रहा था तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर नेतृत्व में विश्व ने पुनः कॉरोना के खिलाफ लड़ने की ठानी और आज विश्व कोविड पर विजय प्राप्त करने की दिशा में अग्रसित है। यहीं विश्वगुरु भारत की पहचान है। देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव हमें एकजुट रहना है क्योंकि विश्वगुरु के पथ पर अग्रसित भारत को लगातार अस्थिर करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश की जा रही है। कभी सीएए आंदोलन तो कभी छद्म भेष धारण कर किसान आंदोलन के माध्यम से देश को अस्थिर किया जा रहा है लेकिन इन सजिशों का हमें मिलकर जवाब देना है। आज देश का किसान खुशहाल है क्योंकि सरकार में किसान हितेषी लोग बैठे है जिनका ध्येय किसानों का विकास है। साथ ही विधायक ने जीवन में संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों को भी आत्मसात करने के लिए कहा जिससे सभी के प्रयास से भारत पुनः विश्वगुरु और लोनी विकसित विधानसभा बन सकें।