निरज कुमार |
हवेली खड़गपुर, मुंगेर 15 अगस्त 2021
आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई हवेली खड़गपुर के कार्यकर्ता एक गांव एक तिरंगा अभियान को लेकर गांव-गांव में तिरंगा फहराएगी। देशभक्ति की भावना और आजादी के लिए अपनी जान देने वालों की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक गांव-एक तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार एवं विभिन्न कोचिंग के शिक्षको तथा छात्र-छात्राओं से संपर्क कर इस अभियान का हिस्सेदारी बन झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया। इस दौरान नगर मंत्री धनराज कुमार ने कहा कि एक गांव एक तिरंगा अभियान का लक्ष्य देशभक्ति की भावना और आजादी के लिए अपनी जान देने वालों की वीरगाथा को जन जन तक पहुंचाने तथा विशेष स्थानीय व्यक्ति जिनका इतिहास में विवरण नहीं है, उनके योगदान को जनमानस तक पहुंचाना है। इस संपर्क अभियान में जिला सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार निराला, नगर सोशल मीडिया प्रभारी शुभम केसरी, सह मीडिया प्रभारी अंकित जयसवाल, नगर कार्यकारिणी सदस्य राजीव नयन, निहार आनंद खेल प्रमुख राजीव आनंद उपस्थित थे।