कुंडा तहसील क्षेत्र के चारों विकास खंड में जनसत्ता दल के ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार रिकार्ड मतों से जीते




.प्रतापगढ़ के ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम
.सपा का नहीं खुला खाता
.जनसत्तादल - 7
.भाजपा - 7

.कांग्रेस - 3

 .सपा - 00
Seemanchal Express
अरुण कुमार द्विवेदी , ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़

कुंडा तहसील क्षेत्र के चारों विकास खंड में जनसत्ता दल के ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार रिकार्ड मतों से जीते
111 वोट पाकर कुंडा की ब्लाक प्रमुख बनीं श्रीमती रीता सिंह
62 वोट प्राप्त कर बाबागंज की ब्लाक प्रमुख चुनी गयीं श्रीमती मालती देवी
68 वोट पाकर कालाकांकर के ब्लाक प्रमुख चुने गये रमेश सरोज
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा को करारी शिकस्त देने के बाद जनसत्ता दल (Jansatta Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के उम्मीदवारों को ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी करारी मात दिया है।

कुंडा तहसील के चार विकासखंडों में कुंडा और बिहार विकासखंड में तो भाजपा उम्मीदवार हीं नहीं खड़ा कर सकी थी। शेष बाबागंज और कालाकांकर विकास खंड में भाजपा के उम्मीदवार जनसत्ता दल के उम्मीदवारों के सामने अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। यहां भाजपा के सांसद विनोद सोनकर, जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने पूरी ताकत लगा रखी थी।

कुंडा में पड़े 125 मतों में से 111 मत जनसत्ता दल की उम्मीदवार श्रीमती रीता सिंह को मिले। रीता सिंह के पति संतोष सिंह इससे पहले के कार्यकाल में कुंडा से ब्लाक प्रमुख रहे। अपने सरल स्वभाव और मृदु व्यवहार के चलते संतोष सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच लोकप्रिय रहे हैं। ऊपर से राजा भइया के समर्थन ने उन्हें और मजबूती प्रदान कर दी।

इसी तरह कालाकांकर विकास खंड में जनसत्ता दल के उम्मीदवार रमेश सरोज को कुल पड़े 77 मतों में से 68 मत प्राप्त हुए। भाजपा उम्मीदवार को यहां मात्र 8 वोट मिले। एक मत अवैध रहा। उधर बाबागंज विकास खंड में जनसत्ता दल की उम्मीदवार श्रीमती मालती देवी को 62 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार को यहां मात्र 17 मात्र प्राप्त हुए। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को सिर्फ उन्हीं का एक मत प्राप्त हुआ।



बिहार विकासखंड में पहले ही जनसत्ता दल के उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। इस तरह से कुंडा तहसील क्षेत्र की चारों ब्लाकों में केन्द्र और प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को करारा झटका पंचायत चुनाव में लगा है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post