स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई



Seemanchal Express

अरुण कुमार द्विवेदी , ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़

क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न,
------------------
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई
------------------
प्रतापगढ़। क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव जनपद में प्रेक्षक समीर वर्मा (सचिव लोक निर्माण विभाग), जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक एल0 आर0 कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र, भूषण वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी की देखरेख व कुशल निर्देशन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारम्भ होकर अपरान्ह 3 बजे समाप्त हुआ। मतगणना का कार्य अपरान्ह 03 बजे के बाद प्रारम्भ हुआ। जनपद 11 विकास खण्डों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव सम्पन्न हुआ और शेष 06 विकास खण्डों में निर्विरोध प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये। जनपद के जिन विकास खण्डों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव हुआ उसमें विजयी प्रत्याशी के रूप में विकास खण्ड कुण्डा से रीता, कालाकांकर में रमेश, बाबागंज में मालती, मानधाता में मो0 इसरार, लालगंज में अमित प्रताप सिंह, शिवगढ़ में सत्यम, सण्ड़वा चन्द्रिका में तारा देवी, सदर में शेषा देवी, सांगीपुर में अशोक कुमार, आसपुर देवसरा में कमलाकान्त यादव एवं गौरा में सुमित्रा देवी सम्मिलित है। जनपद के जिन 06 विकास खण्डों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के निर्विरोध प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये है उनमें विकास खण्ड पट्टी से राकेश कुमार सिंह, बाबा बेलखरनाथ धाम से सुशील, बिहार से सुशीला, मंगरौरा से राजीव प्रताप, रामपुर संग्रामगढ़ से नीतू एवं लक्ष्मणपुर से प्रेमलता सिंह के नाम सम्मिलित है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के मतदान एवं मतगणना को शान्तिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।
---------------------



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post