भाजपा का B टीम है राष्ट्रीय जनता दल : जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा

जाप प्रदेश कार्यालय पटना में प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा प्रेस को संबोधित करते हुए 


Seemanchal Express
पटना ( प्रदीप कुमार ) : जाप ( लो.) प्रदेश अध्यक्ष  बिहार सरकार से सवाल किया है कि किस अपराध में उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को दो माह से जेल में रखा गया है। बिहार के न्यायिक इतिहास में दूसरा कौन वह व्यक्ति है जिसे अति सामान्य मुकदमा में सिर्फ बेल टूटने पर इतनी लम्बी अवधि तक हिरासत में रखा गया गया हो। पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के जनता के मन में सीधा सवाल है कि यह न्याय है या अन्याय ? उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बिहार सरकार जल्द से जल्द पप्पू यादव को रिहा करें। राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि राजद भाजपा की ‘बी’ टीम हैं। राष्ट्रीय जनता दल और भाजपा में आंतरिक समझौता हो चुका है। इसी वजह से लालू प्रसाद की जमानत हुई है और ED मामलों में तेजस्वी को राहत मिली है। इसी कारण तेजस्वी पिछले छः माह से भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे हैं, पर हमेशा नीतिश कुमार की सरकार गिराने की बात करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्नयमंत्री योगी आदित्यनाथ  के तानाशाही सरकार  के खिलाफ अखिलेश यादव को सड़क पर संघर्ष करने को ट्वीट किया तो राजद नेताओं को क्यों मिर्ची लग गई ? राजद बताए कि भाजपा के बयान में वे शामिल क्यों है ? पप्पू यादव हमेशा मुलायम सिंह यादव को अपने अभिभावक और अखिलेश को अपना भाई मानते रहे हैं। उन्होंने योगी सरकार के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ टिप्पणी की थी. जब वहाँ 26 जिलों में ब्लाक प्रमुख के लिए नामांकन नहीं करने दिया जा रहा है और प्रत्याशियों के साथ मारपीट की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जी जब जेल जा रहे थे तब भी तेजस्वी से जनता कि समस्याओं के लिए आगे आने का अनुरोध किया था । एक ओर पप्पू यादव की गिरफ्तारी को सभी राजनितिक पार्टियों ने विरोध किया था, वहीं राजद ने इसमें सरकार का पक्ष लिया था । जनता के सवालों को तो छोड़ दीजिए तेजस्वी तो अपने विधायकों को को सदन के अन्दर चुपचाप पिटते देखते रहे। महिला विधायकों का भी चीर हरण होते देखते रह गए और कुछ न कर सके । इतनी बड़ी शर्मनाक घटना के खिलाफ सडक पर भी कोई विरोध दर्ज नहीं किया । प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित जाप नेताओं ने कहा कि पप्पू यादव जब कभी भी जेल से बाहर आयेंगे तो बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगेंगे, उसके बाद उत्तर प्रदेश जाकर वहाँ कि साम्प्रदायिक और अलोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए धर्म निरपेक्ष पार्टीयों को सहयोग करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष के आलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह तथा आनंद कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post