विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनचौपाल लगाकर किया जनसमस्याओं का निस्तारण,गढ़ी जस्सी गांव के मुख्य सड़क का किया शिलान्यास, कहा लोनी को बनाएंगे हाईटेक सिटी

Seemanchal Express






लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनचौपाल कार्यक्रम के तहत ग्राम गढ़ी जस्सी में जनचौपाल लगाकर बिजली, राशन कार्ड व कानून व्यवस्था आदि से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 40 लाख की लागत से बनने वाले वर्षों से उपेक्षित गढ़ी जस्सी मुख्य सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। 

*विधायक ने गिनवाईं क्षेत्र की उपलब्धियां, कहा बदहाल लोनी अब खुशहाल लोनी के मार्ग पर है अग्रसित:*

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्राम गढ़ी जस्सी में बिजली, राशन कार्ड व कानून व्यवस्था आदि से जुड़ी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को निस्तारण के आदेश दिए। गांव के मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति और जलभराव को देखते हुए विधायक ने लगभग 40 लाख की लागत से सड़क निर्माण के आदेश दिए। *ग्रामवासियों ने विधायक द्वारा वर्षों से उपेक्षित सड़क का शिलान्यास करने पर ढोल नगाड़ों और मिठाई बांटकर आभार जताते हुए कहा कि कई जनप्रतिनिधियों ने वादा किया लेकिन विधायक जी ने जो कहा सो पूरा किया है।* इस दौरान विधायक ने लोगों से हालचाल लिया और बताया कि कॉरोना के बावजूद लोनी में विकास कार्य जारी है और संभावित तीसरी वेव के लिए भी लोनी पूरी तरह से तैयार है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि *जब 2017 में लोनी की हमें जिम्मेदारी मिली थी तब लोनी विकास के मामलें में शून्य थी। नगरपालिका से लेकर देहात तक मूलभूत सुविधाएं नगण्य थी। सड़कों के नाम पर गड्ढे-गारा और खराब कानून व्यवस्था लोनी की पहचान थी। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद और जनपद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जी के सहयोग और आप लोगों के आशीर्वाद से आज लोनी विधानसभा में हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्य हुए है और भविष्य में कई बड़े प्रोजेक्ट भी यहां आएंगे, पेरिफेरल का कार्य भी शुरू हो चुका है। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में हमने आपके दिए गए आशीर्वाद के बलबूते स्वंय को साबित किया है। शिक्षा के क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था हमने इसकी लड़ाई लड़ी और आज 2 डिग्री कॉलेज एक आईटीआई हमारे क्षेत्र में है। स्कूलों के आधारभूत ढांचों में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी सुधार आया है हमने विपरीत परिस्थितियों में भी पूरे जनपद में सबसे पहले कॉरोना की लड़ाई जीती। 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दर्जनों डिस्पेंसरी और हेल्थ वेलनेस सेंटरों ने लोनी की पहचान बदली है। लोनी स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिकीकरण का कार्य भी युध्दस्तर पर चल रहा है। बिजली व्यवस्था को सुधारते हुए हमने अभी तक 250 करोड़ से अधिक खर्च कर 9 बिजली घरों का निर्माण, 12 हजार नए खंबे, 372 नए ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई और जिससे आप लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो रही है। लोनी को हाईटेक सिटी बनाने की दिशा में हम लोग अग्रसित है।*

*बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी, कहा व्यवस्था दुरुस्त करें बिजली विभाग*:
संजय कुमार गाजियाबाद 04 जुलाई 
कार्यक्रम के दौरान ग्राम गढ़ी जस्सी समेत अन्य देहात में बिजली की शिकायत पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिशासी अभियंता को बिजली व्यवस्था की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक ने प्रदेश सरकार द्वारा 1 दिन में रिकॉर्ड 25 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य के तहत वृक्षारोपण कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले वृक्षों को लगाने की अपील की।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post