मो.मासूम रजा, अररिया बिहार
अररिया ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हाशमी एवं प्रदेश अध्यक्ष मासूम रजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के बिहार सरकार से मांग की है कि पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढोतरी से आम लोगों से लेकर खास लोग त्रस्त हैं वैश्विक महामारी कोरोना से आम लोगों की कमर पहले ही टूटी हुई है ऊपर से 4 मई के बाद पेट्रोल एवं डीजल मैं 33 बार दाम बड़ा है जो चिंता का विषय है ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के सदस्यों ने सरकार से मांग की है के पेट्रोल एवं डीजल की दाम को घटाया जाए ताके आम व खास लोगों की परेशानी कम हो यहां रोजगार का अवसर भी नहीं है खासतौर से सीमांचल बिहार के सबसे पिछड़े जिले में से एक है यहां लोग अपने और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर जाकर दैनिक मजदूरी करते हैं तब जाकर के उनके परिवार का भरण पोषण हो पाता है लगातार पेट्रोल एवं डीजल के दामों में वृद्धि होने से सरकार की विफलता को दर्शाता है पेट्रोल एवं डीजल के दामों में वृद्धि होने पर नाराजगी जाहिर करने वालों में संस्था के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हाशमी ,प्रदेश अध्यक्ष मासूम रजा सचिव नौशाद आलम, जाकिर हुसैन, फैजान आलम, युवा छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष मजहरूल हक, अकरम हुसैन, नाजिम आलम, किरण झा, गंगा प्रसाद राय, पिंटू यादव के इलावा दर्जनों सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है!