बागपत पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध/नकली शराब बनाने वाले गिरोह/फैक्ट्री का भंडाफोड




Seemanchal Express,संजय कुमार 

*सराहनीय कार्य*
 *जनपद बागपत पुलिस द्वारा अति सराहनीय कार्य*
-------------------------------------------
*बागपत पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध/नकली शराब बनाने वाले गिरोह/फैक्ट्री का भंडाफोड, 08 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार, करीब 900 लीटर, तैयार अवैध/नकली शराब, व भारी मात्रा में उपकरण एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त 05 वाहन बरामद।*
---------------------------------------------------------


*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1-रवि पुत्र सुरेन्द्र निवासी एस0एल0एफ0 वैध विहार-124 लोनी गाजियाबाद हाल पता क्वाटम होम फ्लैट राजनगर एक्सटेंसन गाजियाबाद।
2-जितेन्द्र पुत्र सतपाल निवासी गाव खैला थाना चांदीनगर जनपद बागपत
3-संजीत कुमार झा पुत्र विरेन्द्र कुमार झा निवासी जे-1903 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 सेक्टर-78 नोएडा जनपद गौतमबुद्व नगर।
4-मोनू वालिया पुत्र कृष्ण कुमार निवासी म0न0-65 वार्ड-13 मोहल्ला कटेडा जलालाबाद थाना थाना भवन जनपद शामली।
5-ब्रिजेश पुत्र दशरथ निवासी बी-388 सदरपुर सेक्टर-45 नौएडा जनपद गौतमबुद्व नगर।
6-चेतराम पुत्र जवाहर जुगले निवासी जवाहरनगर चैक बाकेबिहारी वाली गली निकट अबेडकर पार्क शाहदरा दिल्ली।
7-शानू पुत्र शाकिर हुसैन निवासी सराफाबाद निकट यादव पब्लिक स्कूल सेक्टर-73 नोएडा जनपद गौतमबुद्व नगर।
8-छोटे खां पुत्र मौ0 अनवर निवासी उसमानपुर साडे तीन पुरस्ता करतारनगर गली न0-2 म0न0-बी-2 थाना उमसानपुर दिल्ली।



*बरामदगी का विवरण-*

अवैध/नकली शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन-
1-एक स्विफ्ट कार नम्बर-डीएल-7सीएन 3220
2-एक ब्रेजा नम्बर-यूपी-16बीएम-3564 
3-एक टाटा गाडी नम्बर-डीएल-1एलएसी-2880
4-एक टाटा गाडी-डीएल-1एलडब्लू-5414
5-एक थ्रीविहलर नम्बर-डीएल-1एनसीआर-1947
माल लिक्विड (करीब 900 लीटर अवैध/नकली शराब)-
1-45 पव्वे भरे हुए ( दिलदार फोर सेल ईन यूपी)
2- 45 पव्वे भरे हुए (मिस इंडिया)
3-19 बोतल (20ली0 वाली भरी हुई)
4-03 बोतल/केन (30ली0 वाली भरी हुई)
5-04 केन (50ली0 वाली भरी हुई)
6-01 ड्रम (220 ली0 वाला)
*अवैध/नकली शराब बनाने के उपकरण-*
1- होलमार्क-158279
2-सिंथेटिक लिक्विड फुड कलर 500 एम०एल० की 07 बोतल
3-फुड कलर 06 ली0 वाली 3 केन स्टार ब्रांड
4-डाई शीट एल्यूमिनियम कुल-27 प्लेट
01 शीट ब्लैक डाॅग
01 शीट ब्लेंडर प्राइड
40 प्रिंटेड सेलो टेप (जिस पर सिम्भावली लिखा है।)
*अवैध शराब के विभिन्न मार्का के कुल रैपर-97635*
1-तौहफा-12299
2-फाईटर-51554
3-दिलखुश-1350
4-दिलदार-672
5-क्रेजी रोमियो-10016
6-01 बंडल रैपर खाली प्लेन
7-मिस इंडिया-21744
*खाली पव्वे-*
1-खाली पव्वे बिना रेपर-8604
2-खाली पव्वे रेपर 2020 वाले-626
3-खाली बोतल प्लास्टिक 750 एम0एल0 बिना मार्का-455
*बरामदगी ढक्कन-*
1-सरशादी लाल मन्सुरपुर मार्का-72453 ढक्कन
2-वेव डिस्टलरी एण्ड वेव जिज लिमिटेड अलीगढ़-50887 ढक्कन
3-ऐसोसिएट डिस्टलरी हिसार जिन पर हाॅलमार्क लगे-872 ढक्कन
4-सिम्भावली शुगर लिमिटेड सिम्भावली डिस्टलरी-2335 ढक्कन
5-बिना मार्क वाले पीले रंग के-7500 ढक्कन
6-काले रंग के-750 ढक्कन
7-नौसादर-03 किलोग्राम
8-यूरिया लगभग-40 किलोग्राम
*खाली पेटी गत्ता-*
1-72 गत्ते (फोर सेल इन यूपी अंकित है),
2-शराब पैकिंग 03 मशीन( लोहा की)
3-टुल्लू पम्प मोटर 03(जिससे प्लास्टिक की 500 लीटर वाली टंकी में अवैध शराब भरी जाती है।)
4-02 टन्की 500-500 ली0 वाली (सफेद)
5-01 ड्रम खाली नीला रंग (200 ली०)
6-एल्काहोल मीटर 01
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण-*
विगत महीनों में नकली/अवैध शराब के कारण अलीगढ व अन्य जनपदों में हुई मृत्यु के मामलों को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा उक्त नकली/अवैध शराब के अभियान के लिए सभी जनपदों को कठोर दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। जिसके क्रम में श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत के निर्देशन में श्री मनीष कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक बागपत व क्षेत्राधिकारी बागपत के नेतृत्व में अवैध/नकली शराब तस्करों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान एसओजी टीम व कोतवाली बागपत पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन में दिनांक 10.07.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना दी कि सिरसपुर दिल्ली इलाके मे एक अवैध शराब की फैक्टरी का संचालन रवि द्वारा किया जा रहा है, और रवि अपने इस गिरोह के अन्य सदस्यो के साथ फैक्टरी को चलाने के उपकरणो को लेकर गिरोह के लोग अपनी-अपनी गाडीयों से बागपत होते हुये दिल्ली जायेगे। इस सूचना पर एसओजी टीम व थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा समय करीब 20ः00 बजे लक्ष्य पब्लिक स्कूल के पास खंडर के पास से  अवैध/नकली शराब तैयार करने वाले गिरोह के सदस्य 1-रवि पुत्र सुरेन्द्र निवासी एस0एल0एफ0 वैध विहार-124 लोनी गाजियाबाद हाल पता क्वाटम होम फ्लैट राजनगर एक्सटेंसन गाजियाबाद 2-जितेन्द्र पुत्र सतपाल निवासी गाव खैला थाना चांदीनगर जनपद बागपत 3-संजीत कुमार झा पुत्र विरेन्द्र कुमार झा निवासी जे-1903 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 सेक्टर-78 नोएडा जनपद गौतमबुद्व नगर 4-मोनू वालिया पुत्र कृष्ण कुमार निवासी म0न0-65 वार्ड-13 मोहल्ला कटेडा जलालाबाद थाना थाना भवन जनपद शामली 5-ब्रिजेश पुत्र दशरथ निवासी बी-388 सदरपुर सेक्टर-45 नौएडा जनपद गौतमबुद्व नगर 6-चेतराम पुत्र जवाहर जुगले निवासी जवाहरनगर चौक बाकेबिहारी वाली गली निकट अबेडकर पार्क शाहदरा दिल्ली 7-शानू पुत्र शाकिर हुसैन निवासी सराफाबाद निकट यादव पब्लिक स्कूल सेक्टर-73 नोएडा जनपद गौतमबुद्व नगर 8-छोटे खां पुत्र मौ0 अनवर निवासी उसमानपुर साडे तीन पुरस्ता करतारनगर गली न0-2 म0न0-बी-2 थाना उमसानपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध/नकली शराब करीब 900 लीटर, अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री से सम्बन्धित उपकरण एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त 05 वाहन क्रमशः एक स्विफ्ट कार, एक ब्रेजा, दो टाटा गाडीें व एक थ्री विहलर बरामद हुए है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली बागपत पर मु0अ0सं0 648/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 472, 272, 273 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। एवं अभियुक्त रवि की निशांदेही पर बागपत पुलिस द्वारा एक टीम दिल्ली रवाना की गई। जहां पर स्थानीय थाना समयपुर बादली पुलिस के सहयोग से टीम द्वारा सिरसपुरा में उक्त फैक्ट्री पर छापा मारा गया जहां पर भारी मात्रा में अवैध शराब से सम्बन्धित सामंग्री मिली है। जिसको जब्त कर स्थानीय थाना समयपुर बादली दिल्ली में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत द्वारा पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है।


*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त रवि व अन्य अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग ईएनए कैमिकल से अन्य सामान मिलाकर पिछले करीब 02 वर्षो से अवैध शराब बनाकर अलग-अलग होलमार्क व मार्का लगाकर ऑन डिमान्ड अन्य राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा व उ0प्र0, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र सप्लाई करते है तथा बताया कि ईनएनए कैमिकल की सप्लाई अजय कुमार उर्फ भोंदू निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ के द्वारा की जाती थी। जो पिछले 2-3 महने से मुरादाबाद जेल में बन्द है। इसके अलावा भी ईएनए का दूसरा सप्लाई का जरीया मोनू वालिया उपरोक्त के माध्यम से नानू नामक व्यक्ति जोकि गुहाना हरियाणा के माध्यम से उपलब्ध कराता था। नानू भी जेल में बन्द है। रवि अपनी फैक्ट्री की नकली शराब को एनसीआर व आसपास के क्षेत्रो में अधिकतर सासी (जाति) के लोगो व ऑन डिमांड करने वालो को उपलब्ध कराता है। ज्यादातर कच्चा माल व सामान एक दूसरे के माध्यम से करते व कराते है। जिसमें बोतलों के ढक्कन सुमित निवासी नागलोई दिल्ली के यहां पर बनाये जाते है, तथा खाली बोतलो की सप्लाई राकेश बवाना के द्वारा की जाती है। अभियुक्त जितेन्द्र समस्त रैपर व होलोग्राम आरटिष्टा प्रिटिंग प्रेस डी-337 सैक्टर 10 नौएडा जिसका मालिक संजीत झा उपरोक्त व उसका मशीन मैन ब्रिजेश उपरोक्त के माध्यम से बनवाये जाते है। कुछ होलोग्राम व रैपर मोनू वालिया के माध्यम से उत्तराखंड की पार्टियों को भी सप्लाई किये जाते है। रेपर व होलोग्राम की डाईप्लेटस चेतराम उपरोक्त के द्वारा तैयार कराई जाती है। ईएनए कैमिकल चंडीगढ के पास डेरा बसी इन्ड्रिरियल एरिया की किसी कम्पनी से आता है। जिसको वाहन के ड्राईवर अपनी सांठ-गांठ करके रास्ते में किसी भी होटल या ढाबे पर ड्रम में उतार देते है। हमारी फैक्ट्री दिल्ली के ग्राम सीरसपुर इलाके में गोदाम मालिक दीपक राणा पुत्र रघुवीर राणा के पते खसरा नं. 695 ग्राउंड फ्लोर ग्राम सीरसपुर लैंडमार्क नीकट पुराना शिवमन्दिर थाना समयपुर बादली दिल्ली 110042 पर है। फैक्ट्री का अन्य अतिरिक्त सामान वहीं पर है। इसके अलावा अभियुक्त रवि ने यह भी बताया कि यदी आप चाहें तो मैं साथ में चलकर बरामद करा सकता हूं। दिनांक 10.07.2021 को हम लोग अलग अलग जगहों से सामान इकटठा करके 02 टाटा गाडी व 01 थ्री व्हीलर व 01 स्वीफ्ट गाडी, 01 ब्रेजा गाडी में भरकर लक्ष्य पब्लिक स्कूल दिल्ली सहारनपुर रोड पर खण्डहर में गाडी रोककर बातचीत कर रहे थे। हम लोग यहां से दिल्ली फैक्ट्री के लिए चलने ही वाले थे कि पुलिस ने पकड लिया। अभियुक्तगणों के कब्जे से देशी शराब की विभिन्न कम्पनीयों के रेपर और ढक्कन 1. तौहफा, 2. फाईटर 3. दिलखुश, 4. दिलदार 5. क्रेजी रोमियो, 6. मिस इण्डिया 7. सरशादी लाल मन्सुरपुर मार्का ढक्कन 8. वेव डिस्टलरी एण्ड वेव जिज लिमिटेड अलीगढ़ ढक्कन 9. ऐसोसिएट डिस्टलरी हिसार जिन पर हाॅलमार्क लगे ढक्कन 10. सिम्भावली शुगर लिमिटेड सिम्भावली डिस्टलरी ढक्कन 11. बिना मार्का वाले पीले रंग के ढक्कन 12. काले रंग के ढक्कन मिले है। डाईप्लेटस में ब्लेंडर प्राइड व ब्लैक डाॅग मार्का की अंग्रेजी शराब का विवरण अंकित है।
*अभियुक्त रवि उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 236/2018 धारा 60/72 आबाकरी अधिनियम व 272, 273, 420 भादवि थाना लोनी।
2-मु0अ0सं0 2070/2018 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, एसओजी टीम बागपत।
प्रभारी निरीक्षक नौवेन्द्र सिंह सिरोही, थाना कोतवाली बागपत
वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार
उपनिरीक्षक विनोद कुमार
उपनिरीक्षक धनवीर सिंह
उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह सिद्धु
उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र
उपनिरीक्षक रामकुमार
एचसीपी 43 राजीव कुमार
एचसीपी 84 मौ0 अब्दुल
है0का0 292 सिराज खान
का0 243 मनोज कुमार
का0 568 अरूण
का0 403 नितिन त्यागी
का0 243 मनोज कुमार
का0 633 जहांगीर
का0 118 शुभम चौधरी 
का0 234 दीपक
का0 402 विशाल पुनिया
का0 60 संदीप 
का0 112 नगेन्द्र
का0 831 रवेन्द्र
का0 253 आशीष 
का0 375 मोनू शर्मा

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post