भाजपा और सपा को पिछाड़ राजा भईया ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में लहराया अपना परचम



अरुण कुमार द्विवेदी
प्रतापगढ़ ब्यूरो 03 जुलाई शनिवार 2021



हर सियासी गुणा - गणित को एक मंझे राजनीतिज्ञ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी व बेंती राजघराने के कुंवर जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा  के निर्दल विधायक व सूबे के पूर्व कैविनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने दर किनार कर एक पक्षीय रहे बेल्हा की जिला पंचायत सीट पर कब्जा कर लिया। जानकारी मिलते ही पार्टी समर्थकों में जश्न का माहौल रहा। वर्ष 1993 से राजनीति के सफर में राजा भैया ने नित नए रिकार्डों को बनाते हुए जिला पंचायत पर 5वीं बार अपना परचम लहराया है।
जनसत्ता पार्टी से चुनाव लड़ रही माधुरी देवी पटेल की हुई जीत ने राजनीति की नई इबारत भी लिखा है जब कांग्रेस के स्थानीय दिग्गज नेता ने जनसत्ता दल को खुला समर्थन दिया है ।
भारी किलेबंदी व सुरक्षा के तगड़े इंतजाम के बीच सम्पन्न हुए चुनाव में 57 जिला पंचायत सदस्यों में से 51 जिला पंचायत सदस्यों ने  अपने मत का प्रयोग किया। मतगणना जे दौरान 51 में 40 जिला पंचायत सदस्यों ने जनसत्ता पार्टी की माधुरी देवी पटेल को किया वोट किया। 6 सपा को ,3 भाजपा को औऱ 2 वोट पड़े अवैध घोषित किया । इस तरह से एक बार फिर से राजा भईया का जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्ज़ा हो गया।
भाजपा और सपा को पिछाड़ राजा भईया ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना परचम लहराकर आगामी विस चुनाव में पार्टी का आगाज कर दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को जनसत्ता पार्टी के जीतने से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान भारी सुरक्षा बल रहा मौजूद ।

        

जनसत्ता पार्टी से चुनाव लड़ रही माधुरी देवी पटेल की हुई जीत ।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post