Seemanchal Express
संजय कुमार गाजियाबाद/लखनऊ
उत्तर प्रदेश में V.I.P विकासशील इंसान पार्टी का औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया है। प्रदेश में संगठन, निषाद विकास संघ से 2016 से ही लोग जुड़े हुए हैं और उत्तर प्रदेश की समाज के हक अधिकार के लिए हमेशा आवाज उठाती रही है, पर इसे राजनीतिक और खास कर चुनावी रूप से मजबूत करने की आवश्यकता है। इसके लिए हमलोगों को मेहनत और एकजुटता से काम करने की जरूरत है। हमने 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई और 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में में एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा और सरकार बनाई। इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भी हमारी पार्टी एक निर्णायक भूमिका में रहेगी और सरकार बनायेगी। हमारी नजर यूपी के सम्पूर्ण 403 विधानसभा सीटों पर है पर 160 विधानसभा सीट जहॉं निषाद मतदाता निर्णायक भूमिका में है वहां हमारी तैयारी विशेष तौर पर होगी। 25 जुलाई तक सभी मंडल और जिला कमिटी को तैयार कर लिया जाएगा और साथ में 25 जुलाई को फूलन देवी शहादत दिवस को पूरे राज्य में भव्य रूप से मनाया जायेगा जो कि एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। सभी 18 मंडलों में इसी दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन भी किया जाएगा। V.I.P के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के चारों विधायकगण श्रीमती स्वर्णा सिंह, श्री मिश्रीलाल यादव, श्री मुसाफिर पासवान, श्री राजू सिंह एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद, श्री राजाराम बिंद, श्री बीरू सहनी, श्री रमेश केवट, श्री कमलेश निषाद, श्री संतोष सहनी और श्री अर्जुन कश्यप शामिल रहे।