![]() |
देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होना है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा, अगर केंद्र सरकार फ्री में वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराती है, तो हम दिल्ली में फ्री वैक्सीन की व्यवस्था करेंगे. केजरीवाल ने कहा, मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए. हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं. अगर केंद्र सरकार मुफ्त में नहीं करती है तो हम लोग दिल्ली के लिए ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे.मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा. मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं. केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई लाई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए
* दिल्ली पहुंची दोनों वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों पहुंच चुकी हैं. बुधवार को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची. जबकि इससे पहले मंगलवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की खेप दिल्ली पहुंची थी.बता दें, केंद्र सरकार ने पूरे देश में 5000 वैक्सीन सेंटर निर्धारित किए हैं. सभी वैक्सीन केंद्रों को किसी ना किसी अस्पताल के साथ जोड़ा गया है. सभी केंद्रों पर 8-10 मेडिकल स्टाफ मौजूद होंगे. दिल्ली सरकार के मुताबिक, 'दिल्ली में भी वैक्सीनेशन के लिए लगभग एक हजार केंद्र तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने फिलहाल दिल्ली सरकार से 89 वैक्सीन सेंटर निर्धारित करने को कहा था. 40 सरकारी और 49 प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए चुना गया है.'
