![]() |
| मिनहाज अहमद कासमी, फाइल फोटो |
वहा के जनता का भी समर्थन मिल रहा है
आप सभी से अनुरोध है कि होने वाले जिला परिषद चुनाव
निर्वाचन क्षेत्र संख्या 30 महलगांव जोकीहाट जिला अररिया से
मिनहाज अहमद कासमी जी को अपना सहयोग समर्थन दें
होने वाले चुनाव में भारी मतो से विजय बनााए
*सीमांचल जन विकाश परिषद* जुड़े हमारे हाथों को मजबूत करें
मजबूर नही मजबूत बनें ।
गली गली में ऐलान होना चाहिए
हर घर में बुजुर्गों का सम्मान होना चाहिए
इतना तो गुणगान होना चाहिए
मिले हर किसी को अधिकार
ऐसा जिला परिषद मिलना चाहिए
(उद्देश्य)
1. अपराध एवम् अपराधियों से मुक्त समाज।
2. सामाजिक समस्याओं का निदान।
3. नागरिकों को कानूनी अधिकार एवम् उचित न्याय दिलाना।
4. क़ौमी एकता,व आपसी भाईचारा कायम करना।
5. राष्ट्र विरोधी तत्वों व रिश्वतखोरी समाप्त करना।
6. महिलाओं को समाज में आदर व सम्मान दिलाना।
7. निर्दोषों को मुक्त करवाना व दोषियों को पकड़वाना।
8. पुलिस का भय आम जनता के मन से निकाल कर सही तालमेल व सूझ-बूझ क़ायम करना।
9. निर्धन एवं विधवा महिलाओं को कानूनी सलाह एवं मुक्त सहायता उपलब्ध कराना।
10. किसी भी प्रकार के अपराध को समाप्त करने के लिए संबंधित विभाग के संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपराधों को रोकना।
11. राष्ट्रीय हित एवम् जनहित में कार्य करना।
12. भारत के संविधान में लिखित एवम् मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्त्तव्यों का ज्ञान कराना।
*मिन्हाज अहमद कासमी*
चेयरमैन : आल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद
सहयोगी: मिडिया पार्टनर दैनिक सीमांचल एक्सप्रेस
मो: न: 9910294388
