![]() |
देश दुनिया की अहम 10 खबरें @ TOP 10 |
नई दिल्ली 19.01.2021 मंगलवार
1.चीन के अरुणाचल में गांव बसाने की खबरें अरुणाचल प्रदेश में चीन के कब्जे की खबरें आ रही हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने भारत की सीमा से साढ़े चार किलोमीटर अंदर एक गांव बसा लिया है. इसमें 100 से ज्यादा घर बनाए गए हैं. यह गांव सुबनसिरी जिले में सारी चु नदी के किनारे बसाया गया है. यहां पिछले 15 दिनों से काम चल रहा था. यह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास का एरिया है. US बेस्ड इमेजिंग कंपनी प्लेनेट लैब्स ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं. एक फोटो अगस्त 2019 और दूसरी नवंबर 2020 की है. पहली फोटो में कोई कंस्ट्रक्शन नहीं है. दूसरी में कई घर बने दिख रहे हैं. 2.बाइडेन का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. जोसेफ आर बाइडेन जूनियर यानी जो बाइडेन बुधवार दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन को इनॉगरेशन डे कहा जाता है. 3.पाकिस्तान के हिस्सों में आजादी का मांग तेज पाकिस्तान में सिंध के लोगों ने प्रांत की आजादी के लिए वर्ल्ड लीडर से मदद मांगी है. इसके लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सिंध राज्य सिंधु घाटी सभ्यता और वैदिक धर्म का घर है. 4. कोरोना की टेस्टिंग सरकार ने घटाई देश में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरूआत होते ही कोरोना की टेस्टिंग सरकार ने घटा दी है. जनवरी के 17 दिन में एक बार भी हर दिन होने वाली टेस्टिंग की संख्या 10 लाख के पार नहीं हुई है. 5.कोरोना वैक्सीनेशन के तीन दिन पूरे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. इसके तहत देश में कुल 3.81 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, सोमवार शाम 5 बजे तक 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. तीन दिनों में वैक्सीनेशन के बाद साइड इफेक्ट के 580 मामले रिपोर्ट किए गए है. साइड इफेक्ट के बाद सिर्फ सात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें तीन दिल्ली, दो कर्नाटक और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ में एक-एक मामले शामिल हैं. अब तक कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है. 6.बंगाल में पत्थर वाली राजनीति पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी के बाद अब हिंसा भी हो रही है. कोलकाता में सोमवार को भाजपा के रोड शो पर पथराव हुआ. इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और TMC छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी शामिल थे. घटना के बाद अधिकारी ने कहा कि मिनी पाकिस्तान से आए लोग हमारी रैली पर पत्थर फेंक रहे थे. लेकिन, हमारे साथियों ने उन्हें जिस तरह खदेड़ा, वो देखने वाली बात थी. इससे मुझे मोदी जी की वो बात याद आई, जिसमें वे कहते हैं- घुस के मारा. 7.वेब सीरीज तांडव पर डायरेक्टर ने माफी मांगी वेब सीरीज तांडव पर चल रहे विवाद के बीच इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है. कास्ट और क्रू की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम अपने व्यूअर्स के रिएक्शन पर नजर बनाए हुए हैं. यह पूरी तरह काल्पनिक कहानी है. हमारी टीम के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. इधर, लखनऊ के हजरतगंज में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ रविवार रात FIR दर्ज की गई है. 8. 50 चीजों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ सकती है बजट के बाद इंपोर्टेड स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट और अप्लायंसेज महंगे होने वाले हैं. केंद्र सरकार कम से कम 50 चीजों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसमें 5% से 10% तक बढ़ोतरी हो सकती है. इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत' योजना का हिस्सा है. इसका मकसद देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है. दरअसल, कोरोना के कारण सरकार का रेवेन्यू घटा है. सूत्रों के अनुसार सरकार इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 20 से 21 हजार करोड़ रुपए का इंतजाम कर सकती है. बजट में फ्रिज, एसी, फर्नीचर और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है. 9. किसानों की एंट्री पर पुलिस करेगी फैसला कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालना चाहते हैं. इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि किसानों को दिल्ली में एंट्री दी जाए या नहीं, यह पुलिस तय करेगी. क्योंकि, यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि इस मामले को डील करने के लिए आपके पास पूरी अथॉरिटी है, लेकिन हम यह नहीं कह रहे कि आपको क्या करना चाहिए. 20 जनवरी को इस मामले की सुनवाई करेंगे. 10.सुशांत केस में मीडिया ट्रायल से कोर्ट नाराज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि मीडिया ट्रायल से केस की जांच प्रभावित होती है. इस केस में कुछ मीडिया समूहों का कवरेज एक तरह से पुलिस की अवमानना है. कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसियों को अपनी इन्वेस्टिगेशन गोपनीय रखने का अधिकार है. किसी भी केस का मीडिया ट्रायल, मीडिया केबल टीवी नेटवर्क नियमन कानून के तहत कार्यक्रम नियमावली का उल्लंघन करता है. जब तक नई गाइडलाइन्स तैयार नहीं हो जातीं, तब तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) की गाइडलाइन्स का ही पालन करना होगा. |