केवाईएस ने छात्रों का सिलेबस पूरा किए बिना कक्षाएँ खत्म किए जाने कों लेकर एसओएल प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन!
दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएँ अगले महीने से लेकिन छात्रों को अभी तक नहीं मिला पूरा स्टडी मटेरियल!!
छात्रों ने एसओएल प्रशासन के कुप्रबंधन और उदासीनता की कड़ी भर्त्सना की!
सिलेबस पूरा होने तक कक्षाएँ जारी रखने की मांग की!
क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के सभी कोर्सों का सिलेबस अधूरा होने के बावजूद कक्षाएं खत्म किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि बीए (प्रोग्राम) की कक्षाएं आज समाप्त कर दी गईं, जबकि अन्य कोर्सों की कक्षाएं आने वाले दिनों में खत्म कर दी जाएंगी। सिलेबस अधूरा है और छात्रों को अभी भी अपने कोर्स के बारे में बुनियादी जानकारी तक नहीं है। इसके अलावा, जो कुछ कक्षाएं आयोजित की गई हैं, उनमें भी छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है जैसे कि 7 में से सिर्फ 2-4 विषयों की कक्षाएं दिया जाना, सेंटरों में एंट्री न दिया जाना और शिक्षकों की अनुपस्थिति।
ज्ञात हो कि ज़्यादातर छात्रों को अब तक पूरा स्टडी मटेरियल भी नहीं मिला है। साथ ही, स्टडी मटेरियल की गुणवत्ता बेहद खराब है और उनमें व्याकरण, वाक्य निर्माण, ऐतिहासिक शख्सियतों के नामों की गलत वर्तनी और तथ्यात्मक रूप से गलत जानकारी से संबंधित गलतियों की भरमार है। इस तरह के कुप्रबंधन के बावजूद, एसओएल छात्रों की परीक्षाएं अगले महीने से आयोजित होने जा रही हैं।
केवाईएस मांग करता है कि एसओएल छात्रों की कक्षाएं उनका सिलेबस पूरा होने तक जारी रहनी चाहिए और कक्षाओं के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए। इसके अलावा, सभी छात्रों को तुरंत पूरा और प्रिंटेड स्टडी मटेरियल मुहैया किया जाए। केवाईएस आने वाले दिनों में इन मुद्दों को लेकर व एसओएल के छात्रों के अधिकारों के लिए डीयू कुलपति कार्यालय व केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय का घेराव करेगा।