• नीतीश कुमार के साथ खालिद अनवर और संतोष मांझी ने भी भरा MLC नामांकन
पटना: बिहार विधान परिषद की 11 सीटें खाली हो रही हैं. 21 मार्च को इन 11 सीटों के लिए चुनाव होगा. मंगलावर (05 मार्च) को सीएम नीतीश कुमार ने नामांकन दाखिल किया. उनके साथ खालिद अनवर और संतोष मांझी ने भी पर्चा भरा. एनडीए से बीजेपी के तीन उम्मीदवारों का नामांकन होना अभी बाकी है. उम्मीदवारों का एलान अभी नहीं हुआ है.नामांकन दाखिल करने के बाद खालिद अनवर ने कहा, "अपने नेता नीतीश को धन्यवाद देता हूं. लगातार दूसरी बार मुझे विधान परिषद भेजा जा रहा है. नीतीश सभी वर्गों के साथ न्याय करते हैं. सभी को साथ लेकर चलते हैं. बिहार में वोटिंग की परंपरा रही नहीं है. मुझे लगता है कि सभी का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा." वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दलों को वह धन्यवाद देते हैं. दोबारा वे विधान परिषद जा रहे हैं. कहा, "हमको विधान परिषद भेजना हमारी पार्टी का निर्णय है. हमारी पार्टी एनडीए में लोकसभा चुनाव लड़ेगी. जल्द सीट बंटवारा भी हो जाएगा. हमारी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव इस पर बात हो रही है." बता दें कि संतोष मांझी के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन फिर से एमएलसी फिर से बनने जा रहे हैं. मंत्री भी हैं.