• विकलांग अधिकार मंच, बिहार की कुमारी वैष्णवी के नेतृत्व में पॉंच सदस्यीय शिष्टदल ने की बिहार के राज्यपाल से मुलाकात कर दिव्यांगजनों के समस्याओं से अवगत कराया ।
• अनोखा विवाह 6 की सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात् कुमारी वैष्णवी ने राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह और धन्यवाद पत्र सौंपा।
पटना : विकलांग अधिकार मंच बिहार की अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी और उनकी पांच सदस्यीय शिष्टदल ने राज्यपाल महोदय को अनोखा विवाह 6 के सफलता पूर्वक संपन्न होने के उपरांत वैष्णो स्वाबलंबन और विकलांग अधिकार मंच की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट की साथ हीं दिव्यांगजनों की वर्तमान में हो रही समस्याओं से आदरणीय राज्यपाल महोदय को अवगत करवाया। इस संपूर्ण मुलाकात में राज्यपाल महोदय ने अनोखा विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और दिव्यांगजनों के प्रति सरकारी तंत्र की उदासीनता को दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुमारी वैष्णवी ने बताया कि हमें कुछ महीने पूर्व मानसी कश्यप नाम की बच्ची का एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या का जिक्र किया गया था। इस समस्या को लेकर मंच द्वारा भी विभिन्न स्तर पर प्रयास किया गया परंतु प्रमाणपत्र नहीं बना। इस प्रकार की असुविधा सरकारी तंत्र की उदासीनता के कारण हो रही है। विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने एवं LJP अस्पताल तथा सभी सदर अस्पतालों में नस रोग विशेषज्ञ को भी बोर्ड में शामिल करने तथा निर्धारित समय के अंदर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जाए ताकि किसी भी दिव्यांग को प्रमाण पत्र बनाने के लिए दर-दर भटकना नही पड़े। कुमारी वैष्णवी ने बताया कि राज्यपाल महोदय द्वारा समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया, जिससे मुझे उम्मीद है कि मानसी कश्यप जैसी बच्चियों अथवा किसी भी दिव्यांग को भविष्य में ऐसी परिस्थितियों को सामना नहीं करना पड़ेगा। इस शिष्टदल में ममता भारती, संचिता रंजन, कृष्णा कुमार, बासकितनाथ और सौरभ कुमार शामिल थे।