गांधी मैदान पटना के IMA हॉल में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का वार्षिक बैठक सम्पन्न, वरुण कुमार सिंह
रिपोर्टर • प्रदीप कुमार
आज दिनांक 21-6-2023 को 11 बजे दिन मे पटना के गाँधी मैदान के निकट आई० एम० ए० हॉल मे बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के आहवाहन पर वार्षिक वैठक हुई जिसमे सभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहार के 38 जिला के जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री, सभी अनुमन्डल के अध्यक्ष सचिव , सभी प्रखंड अध्यक्ष सचिव व सैकडो की संख्या में सक्रिय जन वितरण विक्रेता उपस्थित हुए
प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने वैठक मे सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार कहा है कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार व विभागिय मंत्री लेसी सिंह को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि दो माह के अन्दर विक्रेता के लम्बीत आठ सूत्री माँग पूरा किया जाए जिसमे जन वितरण विक्रेता को 30 हजार रुपया प्रति माह मानदेय दिया जाए, तत्काल 300 रुपया प्रति क्विंटल मार्जिन मनी दिया जाए ,
विक्रेता को पूर्व की भाँति अनुकम्पा पर अनुज्ञप्ति दी जाए या विक्रेता के नौमिनि को अनुज्ञप्ति मे साझेदारी बनाया जाए, विक्रेता को 55 वर्ष के अन्दर किसी तरह का गम्भीर बिमारी होने पर विक्रेता की सहमति के आधार पर विक्रेता के नौमिनि को अनुज्ञप्ति दिया जाए , विक्रेता के पॉस मसीन का वटम स्कैनर वैट्री खराव होने पर विभागिय स्तर पर मुफ्त मरम्मति या रिपेस्मेट किया जाए, विक्रेता के दुकान पर DSD के द्वारा वेईगं मसीन ले जाकर खाद्यान्न तौल कर दिया जाए ।
अन्यथा दो माह वाद सितम्बर 2023 मे वड़े स्तर पर सरकार के खिलाफ पटना मे चरण वद्ध आन्दोलन किया जाएगा जरूरत पडने पर किसी भी वक्त हड़ताल भी किया जाएगा उसके वाद भी माँग पूरा नही होते पर अपर पार की लड़ाई के लिय पटना के गाँधी मैदान मे PDS रैली निकाला जाएगा ।
वैठक को सम्बोधित करने वालो में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपाध्याय, प्रदेश सहमंत्री श्रीकृष्ण चौवे व मनोज कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी मनोज कुमार , प्रदेश संगठन मंत्री विनोद शंकर कर्ण , सुभाष चन्द्र गुप्ता , मो० शमसाद आलम , रामाकान्त, दिनेश कुमार पाण्डे , राजीव चौधरी, सुनील कुमार सुमन सहीत बिहार के 38 जिला के अध्यक्ष महामंत्री, मे भागलपुर के जिला अध्यक्ष रंजन यादव, सुपौल के जिला अध्यक्ष सियालाल यादव , मधुवनी के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार राय , दरभंगा के जिला महामंत्री राजीव कुमार चौधरी , वैशाली के जिला अध्यक्ष पारसनाथ सिंह व जिला महामंत्री नगीना राय, समस्तीपूर के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, गोपालगंज के जिला अध्यक्ष रविरंजन, सहीत सभी अनुमन्डल अध्यक्ष सचिव सभी प्रखण्ड अध्यक्ष सचिव एवं सैकड़ो की संख्या मे जन वितरण विक्रेता ने वैठक को सम्बोधित किया है