महाविद्यालय में चारदीवारी व महिला छात्रावास के समस्याओं का हो निदान : बिस्मिल
Seemanchal Express • Repoted By • Hayat Danish
छात्र नेता राजद सह पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने एम. एल आर्य महाविद्यालय, कसबा के प्रधानाचार्या रीति सिंहा से मिलकर महाविद्यालय में चारदीवारी की मांग की और कहा कि महाविद्यालय व महाविद्यालय की सम्पत्ति बैगेर चारदीवारी के सुरक्षित नहीं है पूर्व में भी एम. एल आर्य महाविद्यालय के जमीन पर अवैध तरीके से कबजा किया गया था इसलिए चारदीवारी अतिआवश्यक हैं | वही बिस्मिल ने कहा कि एम.एल आर्य महाविद्यालय में एक महिला छात्रावास कुछ वर्ष पूर्व बनाया गया था 3-4 वर्ष में ही महिला छात्रावास खंडहर में तबदील हो गया है छात्रावास का कई हिस्सा छतिग्रस्त है, बरसात में पानी भी चुने लगता है |
महिला छात्रावास एक जांच का विषय है की इतने कम समय में हालत इतनी बुरी क्यों है ?
छात्रावास बनने के बाद अभी तक छात्रावास में किसी भी छात्रा को रहने के लिए आवंटित नही किया गया हैं |
प्रधानाचार्या रीति सिंहा ने आश्वासन दिया है कि वह इन समस्याओं को विश्वविद्यालय में माननीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठायेगी और जल्द ही निदान करेगी |