छात्र राजद को विवि द्वारा धरना की अनुमति नहीं , ना ही कुलाधिपति से मिलने दिया गया,छात्रों के समस्याओं को दबाने का प्रयत्न : बिस्मिल

छात्र राजद को विवि द्वारा धरना की अनुमति नहीं , ना ही कुलाधिपति से मिलने दिया गया,छात्रों के समस्याओं को दबाने का प्रयत्न : बिस्मिल
Seemanchal Express • Repoted By • Hayat Danish 


छात्र नेता राजद सह पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छात्र राजद द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय कुलसचिव से लिखित तौर पर धरना देने की बात कही गई थी और जगह चिन्हित कर जानकारी देने को कहा गया था परंतु पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा व अनुमंडल प्रशासन द्वारा जोर जबरन छात्रों के समस्याओं को दबाने का काम की | पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्थापना को आज 5 साल पूरे हुए लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय का खुद का विश्वविद्यालय भवन नहीं बन सका पूर्णिया महाविद्यालय के भवन को व फर्नीचर को विवि अपने लिए उपयोग कर रही हैं | सत्र नियमित नहीं है, किसी भी महाविद्यालयों में कक्षा का संचालन नहीं होता है हर दिन किसी ना किसी चीज की परीक्षा महाविद्यालय में होती ही रहती है पीछले 3-4 माह  से लगातार परीक्षाएं हो रही है ऐसे में छात्रों की पढाई कब होगी| विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार  अपने चरम सीमा पर है परीक्षा विभाग, आइटी सेल, हर जगह भ्रष्टाचार पनप रहा है | किसी भी महाविद्यालय के पास ना तो लैब है और ना ही लाइब्रेरी, बेबसाइट मात्र नाम का है जिसको विश्वविद्यालय अपडेट तक नहीं करती है और बेबसाइट के नाम पर लाखों का बिल बन जाता है | विश्वविद्यालय के पदाधिकारी व महाविद्यालय के पदाधिकारी समय पर नहीं आते हैं | 
 स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होने के बाद भी पूर्णिया विश्वविद्यालय में सैकड़ों समस्या उत्पन्न हो रही है इसी को लेकर छात्र राजद संविधानिक तरीके से धरने के लिए अनुमति के लिए आवेदन दिया परंतु विश्वविद्यालय द्वारा अनुचित तरीके से धरना के लिए मना कर दिया गया| वही ABVP को कुलाधिपति से मिलने की  अनुमति दी गई |

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post