महामहिम राज्यपाल का मुख्यमंत्री सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने किया अगवानी


♦️सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता - अशोक कुमार 

पटना : बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के पटना पहुँचने पर जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया



स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के पहले बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अगवानी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने की तथा फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन किया।



इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेशचन्द्र ठाकुर, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्रशेखर, खान एवं भूतत्व मंत्री श्री रामानंद यादव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती अनिता देवी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार राय, विधि मंत्री श्री शमीम अहमद, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसूरी, श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेन्द्र राम, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष श्री सम्राट चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्ठी, अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज श्री राकेश राठी, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post