पूर्णिया रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की रैली होगी ऐतिहासिक

♦️• महागठबंधन द्वारा पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को आयोजित महारैली की तैयारी हेतु फारबिसगंज के पाठशाला स्कूल मटियारी के सभागार में अररिया जिला महागठबंधन के प्रमुख साथियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुयीl बैठक की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष श्री आशीष कुमार पटेल ने और संचालन श्री पवन मिश्रा ने कियाl


♦️• सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता - मासुम रेजा 


अररिया, फारबिसगंज
: बैठक मे मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शहनवाज आलम के साथ ही राजद के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद श्री सुखदेव पासवान, पूर्व सांसद श्री सरफराज आलम, विधायक श्री अचमित ऋषिदेव, विधान पार्षद श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद श्री भूमिपाल राय, पूर्व मंत्री श्री मंजर आलम, जदयू नेता श्री चन्दन कुमार सिंह, श्रीमती शगुफ्ता अंजीम, जिला परिषद अध्यक्ष श्री पप्पू अंजीम, राजद के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नौशाद आलम, श्रीमति संचिता मंडल, श्री सीता राम मंडल, श्री सुनील राय, श्री सुनील चंद्रवंशी, डा ऋषभ राज, श्री मुन्ना खान, श्री आदिल मुख़्तार, श्री मनीष यादव, श्री अविनाश आनंद, श्री नागेश्वर कामत, श्री मनीष मंडल सहित अररिया जिला महागठबंधन के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहेl





जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने महागठबंधन की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार संविधान विरोधी, देश को रास्ते से भटकाने और बांटने, संघीय ढांचे को नष्ट करने एवं लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही हैl इसके विरुद्ध विपक्षी एकता के सूत्रधारक बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा आयोजित 25 फरवरी की यह महारैली देश को एक नया सन्देश देगीl
उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश का आम जनमानस त्रस्त हैl जुमलेबाजी और आश्वासन के अलावे भाजपा और कुछ नहीं कर रहीl साम्प्रदायिक और उन्मादी शक्तियों द्वारा देश और राज्य में माहौल खराब करने की साजिश के खिलाफ बोलने की लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थेl भाजपा के खिलाफ इसका आगाज बिहार से हो चूका हैl एकजुट महागठबंधन उन ताकतों का मुकाबला करने को तत्पर हैंl रंगभूमि मैदान की यह महारैली देश को परिवर्तन का एक नया सन्देश देने जा रही हैl


आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शहनवाज आलम ने अपने संबोधन में कहा कि इस महारैली के महत्व को इसी बात से समझा जा सकता है कि केंद्र की भाजपा सरकार रैली की घोषणा मात्र से घबराई हुयी हैl राजद के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद श्री सुखदेव पासवान ने कहा कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान की यह रैली ऐतिहासिक होगी जो देश में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगीl

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post