उर्दू भाषा कोषांग अररिया के तत्वाधान में उर्दू कार्यशाला का आयोजन जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का क्या शुरुआत











सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • मासुम रेजा 

समाहरणालय अररिया 

जिला उर्दू भाषा कोषाग, अररिया के तत्वाधान में आज फरोग - ए - उर्दू सेमिनार/मुशायरा तथा उर्दू कार्यशाला का आयोजन टाउन हॉल अररिया में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उर्दू किसी जाति, समुदाय या धर्म की भाषा नहीं है, बल्कि यह भारत की भाषा है। आइए हम सब मिलकर भाषा को बढ़ावा दें। भाषाएं लोगों को जोड़ने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि हमें हर भाषा को सीखने की कोशिश करनी चाहिए ताकि हम जहां भी जाएं, हमें कोई समस्या न हो। इंसान के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है। उन्होंने जिले वासियों से कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं, यदि छोटे बच्चे हैं तो उन्हें आंगनबाड़ी भेजें या बड़े बच्चे हैं तो अन्य शिक्षण संस्थानों में उनका नामांकन कराएं ताकि माता-पिता का नाम सहित जिले का नाम भी रौशन हो। उन्होंने कहा कि उर्दू प्रेम की भाषा है, इसलिए प्रेम का संदेश है कि स्वयं से प्रेम करो और सकारात्मक बातों को अपनाओ, नकारात्मक बातों से बचो, अपनी कमियों को दूर करो और दूसरों की कमियों को देखकर उन्हें क्षमा करो। अपर समाहर्ता श्री राज मोहन झा ने कहा कि उर्दू एक खूबसूरत भाषा है। उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार ने कहा कि उर्दू इतनी अच्छी भाषा है कि मैं हमेशा बोलना चाहता हूं। मुझे उर्दू भाषा बहुत पसंद है। कार्यक्रम में जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री वसीम अख्तर, वरीय उप समाहर्ता श्री मासूम अंसारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री देवेंद्र प्रताप शाही सहित प्रोo जहीदुर्रहमान, श्री मुस्ताक अहमद सिद्धकी वरीय उर्दू शिक्षक एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मो० मुजाहिदुल इस्लाम एवं कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखे। पहले सत्र में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें श्री अरशद अनवर अलीफ, मौलाना शाहिद अनवर कासमी ने भाग लिया। इसी सत्र में सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें पाठकों ने आलेख प्रस्तुत किए तथा छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। तीसरे सत्र में मुशायरा का आयोजन हुआ। जिसमें कवियों ने कविता एवं शायरी पेश की। कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग अररिया, श्री उपेंद्र कुमार यादव ने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन असरारुल हक एवं अब्दुल गनी लबीब ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बड़ी संख्या में उर्दू भाषा प्रेमी एवं उर्दू भाषा कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post