• उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक बिल्डिंग में मौजूद बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाश को पकड़ने में कामयाबी पाई है. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है.• अपराधी के पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल जिंदा कारतूस बरामद• अपराधी के खिलाफ हत्या लूट डकैती जैसे 12 संगीन मामले हैं दर्ज• मौजपुर इलाके के चौहान बांगर में चौथी मंजिल पर रह रहे थे अपराधी• अल्मास खान व जुनैद के साथ दो युवतियां और एक किन्नर गिरफ्तार
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज : मौजपुर इलाके के मकान में छिपे बदमाशों से मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस के उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम की मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। मौके से पुलिस ने आरोपित अल्मास खान उर्फ अल्लू उर्फ सलमान और जुनैद के साथ दो युवतियों और एक किन्नर को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित अल्मास खान के खिलाफ हत्या के प्रयास, पुलिस बल पर हमला करने व लूटपाट के एक दर्जन मामले चल रहे हैं। जुनैद पर भी कई मामले दर्ज हैं।उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि सोमवार को बदमाशों ने शास्त्री पार्क इलाके में हथियार दिखाकर एक मोटरसाइकिल लूटी थी।
इस मामले में एसीपी ए वैंकटेश की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज अजय यादव की टीम को जांच में लगाया गया था। जांच में पता चला कि लूटी गई इस मोटरसाइकिल से मंगलवार को प्रीत विहार इलाके में ठीक उसी तरह एक और वारदात की गई है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो मालूम हुआ कि प्रीत विहार से लूटी गई मोटरसाइकिल को ट्रैफिक पुलिस ने दुर्गापुरी में चालान के बाद जब्त कर रखा है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से मिली तस्वीरों के जरिये आरोपितों का सुराग हाथ लग गया। यह मालूम हो गया कि आरोपित मौजपुर इलाके के चौहान बांगर में एक मकान की चौथी मंजिल पर रह रहे हैं।
यह मालूम होते पुलिस टीम मंगलवार देर रात करीब 11.15 बजे उस मकान में पहुंच गई। टीम ने जैसे ही दरवाजा खटखटाया दो युवतियां और एक किन्नर बाहर आया। वह पुलिस कर्मियों से बदसलूकी करने लगे। पुलिस टीम ने देखा कि अंदर कोई कमरे का दरवाजा बंद कर रहा है। अंदर घुसने के बाद पुलिस टीम ने जैसे ही कमरे के दरवाजे को धक्का मारा, वैसे ही बदमाश अल्मास खान ने गोली चला दी जो दीवार पर लगी।
इसके बाद पुलिस ने एक राउंड गोली चलाई। एक गोली अल्मास के पैर में लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया। उसके साथी जुनैद, दो युवतियों और एक किन्नर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि युवतियां सगी बहनें हैं। उनमें एक अल्मास की गर्लफ्रेंड है। घायल बदमाश का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गए बाकी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।