कांग्रेस प्रत्याशी ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ धनबल के प्रयोग का आरोप लगाया जिसकी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई




• कांग्रेस प्रत्याशी ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ धनबल के प्रयोग का आरोप लगाया जिसकी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।


• राजेन्द्र नगर उपचुनाव में हार के भय से आम आदमी पार्टी धूर्तता पर उतरीधनबल का इस्तेमाल कर चुनाव नतीजे प्रभावित करने का हो रहा प्रयास- कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता


नई दिल्ली, 18 जून, 2022- राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता ने आम आदमी पार्टी तथा उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर संभावित हार को देखते हुए चुनाव में  अवैधअनैतिकझूठ व छल का सहारा लेकर जनता को रिझाने का आरोप लगाया। श्रीमती प्रेमलता ने कहा कि आम आदमी पार्टी धुर्तता पर उतर आई है। उन्होंने एक ओर  आम आदमी पार्टी पर सत्येंद्र जैन के मामले में सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री साझा कर मीडिया को गुमराह करने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ धनबल का सहारा लेकर चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाया।


श्रीमती प्रेमलता ने आज प्रातः नारायणा गाँव के सी ब्लॉक में पदयात्रा की और स्वदेशी लाल चौक पर नुक्कड सभा में भाग लिया तथा काँग्रेस पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।  


श्रीमती  प्रेमलता ने कहा कि चुनाव में हार के डर से आम आदमी पार्टी धनबल का प्रयोग कर रही हैविधानसभा के हर गाँव तथा कॉलोनियों में सब्जियोंचाय इत्यादि की दुकानों पर आम आदमी पार्टी द्वारा वेंडरों को पैसे देकर रोज़मर्रा की चीजें मुफ्त या मामूली कीमतों पर बाँटे जा रहे हैजो चुनाव आचार संहिता के खिलाफ हैजिसकी लिखित शिकायत मैंने स्वयं चुनाव आयोग में की है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बात को नकार नहीं सकती क्यूंकी इससे जुड़ा पोस्ट आम आदमी पार्टी दिल्ली के ट्विट्टर हैंडल से भी डाला गया हैजो एक मजबूत सबूत होगा।


श्रीमती प्रेमलता ने कहा कि केजरीवाल द्वारा राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी खुद संभालना साबित करता है वे चुनाव हार रहे है। केजरीवाल क्षेत्र में झूठ व भ्रामक प्रचार सामग्री को बड़े स्तर पर बाँट रहे है। बाहरी उम्मीदवार बनाम स्थानीय उम्मीदवार की इस लड़ाई में क्षेत्र की जनता मजबूती के साथ काँग्रेस पार्टी के साथ खड़ी है। श्रीमती प्रेमलता ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आंकठ में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में सत्येंद्र जैन जेल में हैचुनाव में इससे नुकसान होता देख जनता से सहानुभूति प्राप्त करने के लिए आप पार्टी सत्येंद्र जैन की एक फोटोग्राफ विधानसभा में घुमाई जा रही हैजिसे देश के नामी गिरामी फेक न्यूज़ पकड़ने वाली न्यूज़ वैबसाइट ने इसे फेक करार दिया है।


श्रीमती प्रेमलता ने केजरीवाल के द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए राजेन्द्र नगर विधानसभा जीताने पर हर काम की गारंटी देने की बात पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दस गारंटी का कार्ड दिया था उनमें से कितनों को वायदों को निभायाक्या वे जनता को बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने न साफ नल का जल उपलब्ध करायान ही बरसाती पानी से निजात दिलाईपूरे विधानसभा के हर नुक्कड़ पर गंदगी का ढेर है। उन्होने कहा कि केजरीवाल और भाजपा काम करने की जगह आपसी लड़ाई झगड़े में व्यस्त रहती हैजिससे विकास के सारे काम ठप हो चुके है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र नगर की जनता अगर मुझे आशीर्वाद देती है तो मैं क्षेत्र के ठप पड़े और रुके हुए विकास की गति को दोबारा रफ्तार दूँगी।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post