प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक देश, एक विधान और एक निशान के सपने को पूरा किया-आदेश गुप्ता

  • प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें नमन किया
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक देश, एक विधान और एक निशान के सपने को पूरा किया-आदेश गुप्ता
  • डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कभी भी अपने विचारों से समझौता नहीं किया-आदेश गुप्ता
  • भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रवाद से ओतप्रोत होकर जनहित के कार्यों में समर्पित है-आदेश गुप्ता


नई दिल्ली, 23 जून। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क स्थिति उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया। राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह एवं श्री तरुण चुग, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय मंत्री श्री सुनील देवधर, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती वानथि श्रीनिवासन सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित की। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलकर आज भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रवाद से ओतप्रोत होकर जनहित के कार्यों में समर्पित है। डॉक्टर श्यमा प्रसाद मुखर्जी ने 70 साल पहले जो सपना देखा था, उसको पूरा करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि साल 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को हटाकर एक देश, एक विधान और एक निशान के सपने को पूरा करने का काम किया। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कभी भी अपने विचारों से समझौता नहीं किया और यही कारण है कि भाजपा आज एकलौती पार्टी है जिसके पास उसके खुद के विचार हैं। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल, असम के सह-प्रभारी श्री पवन शर्मा, कार्यालय मंत्री श्री हुकम सिंह, मीडिया रिलेशन विभाग के सह-प्रमुख श्री विक्रम मित्तल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post