अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग ने 10 जिला अध्यक्ष नियुक्ति की घोषणा की।



नई दिल्ली, 23 जून, 2022 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के प्रस्ताव पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के लिए दिल्ली भर में 10 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि ओबीसी विभाग के सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन चौ0 विजय कुमार के अंतर्गत ओबीसी वर्ग के हकों और अधिकारों के लिए कांग्रेस की नीतियों के तहत काम करेंगे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन चौ0 विजय कुमार ने कहा कि ओबीसी विभाग के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में ओबीसी समुदाय के लोगां तक पहुॅचकर कांग्रेस नीतियों और विचारधारा पर चलकर उनकी हर तरह सहायता करेंगे। सभी जिला अध्यक्ष ओबीसी वर्ग की मौजूदा समस्याओं पर तुरंत प्रतिक्रिया लेकर उनके समाधान के लिए भी काम करेंगे, जिससे सभी जरुरतमंद लोगों को मदद मिल सकेगी। जिलावार अध्यक्ष निम्नलिखित है। श्री नरेश कुमार प्रजापति आदर्श नगर जिला के अध्यक्ष बनाऐ गए है, श्री हनीश सैनी, चांदनी चौक जिला, चौ0 विजेंदर सिंह-करावल नगर जिला अध्यक्ष, श्री जुगल किशोर- बाबरपुर अध्यक्ष, श्री प्रवीण चौधरी-पटपड़गंज अध्यक्ष, श्री संजय हरसाना- किरारी जिला अध्यक्ष, श्री राजकुमार खुट्टेल-तिलक नगर जिला अध्यक्ष, अनिल डागर -नजफगढ़ जिला अध्यक्ष, श्री राजेश कुमार - बदरपुर जिला अध्यक्ष और श्रीमती वंदना सैनी को नई दिल्ली जिला का अध्यक्ष बनाया गया है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post