दिल्ली को 150 इलेक्ट्रीक बसें देकर प्रधानमंत्री ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का काम किया है-हर्ष मल्होत्रा



• प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कल करेगी पूरी दिल्ली में ‘धन्यवाद मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन

• दिल्ली को 150 इलेक्ट्रीक बसें देकर प्रधानमंत्री ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का काम किया है-हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्ली, 25 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में कल प्रदेश के सभी 14 जिलों में मोदी सरकार द्वारा दिल्ली को दी गई 150 इलेक्ट्रीक बसों के लिए ‘धन्यवाद मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के सभी 14 जिलों के तीन प्रमुख चौराहों पर कल धन्यवाद मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा, पूर्वांचल मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील यादव करेंगे।



श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली ने प्रदूषण को रोकने और दिल्ली के परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फेम-2 योजना के तहत 150 इलेक्ट्रीक बसें दी है, वह दिल्लीवालों के लिए रामबाण साबित होने वाली है क्योंकि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और आए दिन यात्रियों से भरी बसों में आग लग रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार द्वारा दी गई बसों को केजरीवाल अपना बता रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक है और राजनीति का सबसे निचला स्तर है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post